20 जनवरी को बददी से नालागढ़ तक निकाली जाएगी भव्य श्री राम शोभा यात्रा

20 जनवरी को बददी से नालागढ़ तक निकाली जाएगी भव्य श्री राम शोभा यात्रा
श्रीराम राज्य शोभा यात्रा की बैठक महाराणा प्रताप नगर में संपन्न
बददी/सचिन बैंसल: अयोध्या में बनने जा रहे राम लल्ला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को एतिहासिक बनाने के लिए बीबीएन के हिंदू संगठनों की बैठक बददी के महाराणा प्रताप नगर सभागार में हुई। बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश कुमार शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक में हिंदू संगठनो के अलावा युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को रखी गई है। उससे दो दिन पहले यानि 20 जनवरी को बददी से लेकर नालागढ़ तक भव्य शोभा निकाली जाएगी।
यह शोभा यात्रा बददी के मोतिया प्लाजा से प्रांरभ होकर नालागढ़ तक जाएगी। इसमें भगवान राम परिवार की झांकी भी साथ होगी और जगह जगह ग्रामीण इस यात्रा का हर स्टेशन पर पुष्प वर्षा की जाएगी। बददी, बरोटीवाला व नालागढ़ शहरों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और पूरा क्षेत्र भगवा रंग में डूबा नजर आएगा। युवा ललित ठाकुर ने कहा कि इस यात्रा सेपहले हर गांव व शहर के हर घर पर प्रभु श्रीराम का झंडा स्थापित किया जाएगा। शोभा यात्रा के लिए दून विस 11 व नालागढ़ से 11 युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। संजीव ठाकुर ने कहा कि हमने हर पंचायत , हरी गली व हर घर तक पहुंचाना है ताकि हर घर राममय हो सके। वहां से आए हुए अक्षत को घर घर तक पहुंचाया जाएगा ताकि सभी को लगे कि मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है।

इस बैठक में परविंद्र, मान सिंह, विशाल कौशल, राजन बांठ, हरविंद्र सिंह, तुषार संगर, अनिल कुमार, विनोद कुमार, कृष्ण कौशल, आर्यन, धु्रव, नीरज, पंकज, जसपाल, नरेंद्र, सूरज बिष्ट, नितिन राणा, रिषी, यशपाल, अरविंद वर्मा, सुरुचि शर्मा, सुनील कौंडल, गुरमेल चौधरी, ऋषि भारद्वाज, दिनेश चंदेल, सुमित, अजीत, हिमांशु, पवन पंकज, सौरभ, मानिक, अंकु, तुषार, रोहित, विक्रांत ठाकुर, शैंकी, मनोज , कुलविंद्र ठाकुर, अंकू ठाकुर, मनप्रीत ठाकुर, पवन कुमार, निपुण, भारत भनोट, नितीश, रुपचंद, देशराज ठाकुर, ललित ठाकुर मखनूमाजरा, महेश कुमार, राजेश शर्मा, वीर सिंह चौधरी, संजीव ठाकुर, ललित पीलू, नवीन लठ, मनु शर्मा हिमुडा, डा श्रीकांत शर्मा सूरजपुरी, हरबंस राणा, विनोद शर्मा बिंदू, राजेश शर्मा, संदीप कुमार व मनजीत सिंह सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व नेता शामिल थे।