पूर्व सीएम के भांजे सहित दो लोगों पर हुआ एक और केस दर्ज, जाने मामला

अवैध माइनिंग को लेकर किया गया मामला दर्ज

पूर्व सीएम के भांजे सहित दो लोगों पर  हुआ एक और केस दर्ज, जाने मामला
पूर्व सीएम के भांजे सहित दो लोगों पर हुआ एक और केस दर्ज

नवांशहरः पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, भूपिंदर सिंह हनी सहित दो लोगों के खिलाफ नवांशहर में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला ईडी की ओर से अवैध माइनिंग को लेकर किया गया है। आज इसका खुलासा ईडी के अधिकारियों ने किया है। 

कुदरतदीप सिंह उर्फ ​​लवी और उसके सहयोगी भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी के खिलाफ अवैध खनन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। वर्ष 2017 में मलिकपुर खनन स्थल का क्षेत्रफल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भूपिंदर उर्फ ​​हनी को भी इस मामले में जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है, जबकि कपूरथला जेल में बंद कुदरतदीप को मंगलवार को पेशी वारंट पर लाया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2021 के अंत में प्रवर्तन निदेशालय जालंधर ने भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी और कुदरतदीप सिंह उर्फ ​​लवी के परिसरों पर छापेमारी की थी। ईडी ने तब विभिन्न दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और रुपये की नकदी बरामद की थी। पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ईडी के पत्र के बाद एसएसपी एसबीएस नगर ने इस मामले में आगे की जांच के लिए एसपी इन्वेस्टिगेशन एसबीएस नगर की निगरानी में तत्काल विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

प्रवक्ता ने कहा कि गहन जांच के बाद, एसआईटी ने पाया कि दोनों आरोपियों ने भारी मशीनरी का उपयोग करके उस क्षेत्र में अवैध खनन किया था, जिसके परिणामस्वरूप राज्य स्तरीय पर्यावरण प्राधिकरण पंजाब द्वारा जारी पर्यावरण मंजूरी के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया था। वहीं पुलिस ने खनन विभाग को रिपोर्ट की तुलना में अधिक रेत के उत्पादन का विवरण भी पाया।