जालंधरः क्या रामा मंडी चौक बना पीएपी बस अड्डा, यात्री कंफ्यूज!

बोर्ड को करवाया जाएगा चेक, कमी पाई जाने पर तत्काल बदलवा जाएगाः एनएचआइए

जालंधरः क्या रामा मंडी चौक बना पीएपी बस अड्डा, यात्री कंफ्यूज!
जालंधरः क्या रामा मंडी चौक बना पीएपी बस अड्डा

जालंधर (वरुण)। रामा मंडी चौक में लगाया गया बोर्ड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई यात्री इस बोर्ड को देखकर कंफ्यूज हो रहा है। दरसअल, रामा मंडी चौक पर सरकार की एक बोर्ड लगाया गया है, जिस पर पीएपी चौक बस अड्डा लिखा हुआ है। हाईवे पर सुविधाएं न होने की वजह से इस गलत बोर्ड की वजह से परेशान हो रहे यात्री अब कन्फ्यूजन का शिकार बन रहे हैं।

यह बोर्ड शहर के अंदर प्रवेश करने वाली सर्विस रोड के किनारे पर बनाए गए एक छोटे से बस स्टाप पर लगाया गया है। इसने यात्रियों, विशेषतौर पर पहली बार इस रोड पर यात्रा करने वालों को बड़ी मुश्किल में डाल दिया है। दिल्ली, चंडीगढ़, होशियारपुर आदि से शहर के भीतर आने वाली बसें इसी सर्विस रोड से होती हुई शहर में प्रवेश करती हैं और पीएपी में उतरने वाले यात्री रामा मंडी चौक में लगे बोर्ड को देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं और वहीं उतर रहे हैं। बाद में थ्री व्हीलर आदि का सहारा लेकर पीएपी चौक तक पहुंचते हैं। समान और बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा बोर्ड की वजह से पहली बार शहर में पहुंचने वाले वाहन चालकों के लिए भी परेशानी हो रही है। पीएपी चौक शहर में प्रवेश करने अथवा शहर के बाहर से ही होते हुए अमृतसर, जम्मू आदि जाने के लिए एक अति महत्वपूर्ण जंक्शन है, लेकिन रामा मंडी चौक में पीएपी बस अड्डा का बोर्ड लगा होने की वजह से बड़ा संशय पैदा हो रहा है।

हालांकि छोटे से बस स्टॉप में चार यात्री भी आसानी से बैठ नहीं सकते हैं और शौचालय आदि का भी वहां कोई प्रबंध नहीं है, जिस वजह से उक्त बस स्टाप ज्यादा प्रयोग में नहीं आ रहा है, लेकिन इसका बोर्ड कन्फ्यूजन की वजह जरूर बन बैठा है। इस बारे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआइए) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हमेश मित्तल ने कहा कि बोर्ड को चेक करवाया जाएगा और अगर इस में कोई कमी पाई गई तो इसे तत्काल बदलवा भी दिया जाएगा।