पंजाबः रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई जसवंत सिंह और राजिंदर सिंह निलंबित

तरनतारन: पंजाब में सीएम भगवंत मान के आदेशो पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के एएसआई जसवंत सिंह और राजिंदर सिंह पर कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक सेल में तैनात एएसआई जसवंत सिंह और राजिंदर सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया। खडूर साहिब के विधायक मनजिदर सिंह लालपुरा ने खुद इनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की है।

दरअसल, विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव डेरा साहिब निवासी महिला जसबीर कौर बेटे जुगराज सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर मंगलवार को खडूर साहिब जा रही थी। गांव जामराय के पास ट्रैफिक सेल की टीम ने नाका लगाया था। वहां पर तैनात एएसआई जसवंत सिंह और एएसआई राजिदर सिंह ने जुगराज रोका और कागजों की जांच की। जुगराज के पास ड्राइविग लाइसेंस नहीं था। इस कारण उनको धूप में एक घंटे तक रोककर रखा गया।

महिला जसबीर कौर ने बताया कि उसने बार-बार दोहाई दी, जिसके बाद एएसआई ने 500 रुपये की रिश्वत मांगी। महिला ने खडूर साहिब के विधायक मनजिदर सिंह लालपुरा को फोन पर शिकायत की। विधायक लालपुरा मौके पर पहुंचे और मामला एसएसपी रंजीत सिंह के ध्यान में लाए। एसएसपी ने थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह को मौके पर भेजा। इस दौरान दोनों एएसआई के कब्जे से 500 रुपये बरामद किए गए।

हालांकि एएसआई जसवंत और राजिंदर ने दावा किया कि उन्होंने रिश्वत नहीं ली बल्कि ड्राइविग लाइसेंस न होने के कारण चालान काटा था। वे झूठ बोल रहे थे क्योंकि उन्होंने चालान की पर्ची भी नहीं दी थी और वैसे भी डीएल न होने पर दो हजार से अधिक का चालान कटता है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजिदर सिंह ने बताया कि दोनों एएसआई खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें निलंबित कर दिया गया है।