IED मामले में काबू आरोपियों ने किए अहम खुलासे, जाने क्या था प्लान

IED मामले में काबू आरोपियों ने किए अहम खुलासे, जाने क्या था प्लान
IED मामले में काबू आरोपियों ने किए अहम खुलासे

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस द्वारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद में आईईडी प्लांट करने के मास्टरमाइंड नछत्तर सिंह और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पूछताछ दौरान ये खुलासे सामने आए हैं कि दहशतगर्द पंजाब को दहलाने की कोशिश में था। इसके अलावा कई राजनीतिक और धार्मिक नेता उनके निशाने पर थे। आईएसआई एक वर्ष से पंजाब को दहलाने की कोशिश में था।

ड्रोन के जरिए आईएसआई ने विस्फोटक सामग्री सप्लाई की है और इसके द्वारा ही हथियार सरहद पार भेजे गए। पंजाब व हरियाणा में आतंकवादियों का बड़ा नेटवर्क है। सूत्रों के हवाले पता चला है कि पंजाब का माहौल खराब करने के लिए दो दर्जन के करीब टीम तैयार की गई है। जिसमें पांच से सात ऐसे लोग हैं जो पूरी तरह से विस्फोटक बनाने में ट्रेंड हो चुके हैं। इनमें से एक चढत सिंह भी है।

बता दें कि चढ़त सिंह का एक बार फिर से नाम आया सामने है, यह वही आतंकी है जिसका नाम मोहाली के स्टेट इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर के आरपीजी अटैक में सामने आया था। वह आतंकी रिंदा और कनाडा में बैठे लखबीर लंडा का खास बताया जा रहा है।