बड़ी खबर: नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर

बड़ी खबर: नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर

बड़ी खबर: नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर

पटियाला : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कानून के फैसले के आगे अपनी हार मान ली है। सिद्धू ने आज शाम 4 बजे कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पटियाला सैशन कोर्ट में सरैंडर किया है। बता दें कि सिद्धू को 34 साल पुराने केस में जेल की सजा सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनाई थी। जिसके बाद आज सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरैंडर कर दिया है। अब सिद्धू को जेल ले जाया जाएगा। सिद्धू को रोडरेज मामले में कल सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद सिद्धू काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे। जिसे लेकर आज सिद्धू ने पटियाला सैशन कोर्ट में सरैंडर कर दिया है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में सिद्धू की सजा को एक साल के कठोर कारावास तक बढ़ा दिया। लगभग 34 साल पहले सड़क पर हुई हाथापाई की इस घटना में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस समय सिद्धू की उम्र लगभग 25 साल थी। शीर्ष अदालत ने सिद्धू को पहले इस मामले में केवल एक हजार रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। इसके खिलाफ पीड़ित परिवार ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया और आज सिद्धू को एक वर्ष की कठोर कैद की सजा सुनाई।