बॉर्डर पर पोकलेन और जेसीबी लेकर पहुंचे किसान, 2 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

बॉर्डर पर पोकलेन और जेसीबी लेकर पहुंचे किसान, 2 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

अंबालाः शंभू बॉर्डर पर किसान पोकलेन और जेसीबी मशीन लेकर कल पहुंच गए। वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को पत्र भी लिखा था। अब अंबाला पुलिस ने 2 अज्ञात ड्राइवरों पर मामला दर्ज कर लिया है। कहा जा रहा है कि पोकलेन मशीन चला कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखने के संबंध में अज्ञात ड्राइवरों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं किसानों का दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए।

दरअसल, बीते दिन दिल्ली कूच को लेकर पुलिस बैरिकेडिंग हटाने के लिए भारी पोकलेन और जेसीबी मशीनें लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंच गए है। हालांकि आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए इंतजाम पुख्ता हैं। हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स अलर्ट है। शंभू बॉर्डर पर सीमेंट के गार्डर, कंटीली तारें बिछाकर 7 लेयर बैरिकेडिंग की गई है।

पुलिस ने 8 दिन तक इन्हीं तरीकों से किसानों को रोके रखा। अब प्रदर्शन कर रहे किसान इससे मुकाबला करने के लिए JCB और हाईड्रोलिक क्रेन जैसी हैवी मशीनरी लेकर पहुंच गए हैं। उनके पास बुलेटप्रूफ पोकलेन मशीन भी लाई गई है। दावा किया जा रहा है कि डिजाइन ऐसा किया गया है कि इन पर आंसू गैस के गोलों का भी असर नहीं होगा। बताया जा रहा है कि किसान दिल्ली में एंट्री,सीमेंट के खंभे और अन्य भारी बाधाओं से पार पाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।