पंजाबः शिवसेना नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

पंजाबः शिवसेना नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो

लुधियानाः ईसा नगरी दफ्तर में पुलिस ने देर रात रेड करके शिवसेना युवा मोर्चा नेता समर डिसूजा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सीआईए-1 की टीम ने रेड कर नेता को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शिवसेना नेता और तीन अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने दड़ा सट्‌टा लगाने के मामले में FIR दर्ज की है। दरअसल, रेड के दौरान CIA-1, थाना डिवीजन नंबर 2 और थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस टीम पहुंची। दफ्तर में बैठे 7 से 10 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। कुछ लोग समर के पास पंचायती राजीनामा के लिए भी आए हुए थे। उनके पीछे ही पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस ने दफ्तर में घुसकर सर्च शुरू की। दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है।

समर के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि समर को किस आरोप में पुलिस ने पकड़ा है। राजीनामा का मामला लेकर आए संदीप कुमार ने बताया कि मैं राजमिस्त्री का काम करता हूं। बड़े भाई के साथ कोई पारिवारिक विवाद था। इस कारण समर डसूजा के दफ्तर में बैठा था। उनके तुरंत बाद अचानक पुलिस ने रेड की। समर ने पुलिस मुलाजिमों से कहा भी था कि वह किसी राजीनामा के मामले को निपटा रहा है। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने पूरा दफ्तर खंगाला, लेकिन पुलिस को दफ्तर से कुछ बरामद नहीं हुआ। उधर, इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने 4 लोगों पर दड़ा सट्‌टा का मामला दर्ज किया है। समर के दफ्तर से क्या बरामद हुआ, इस बारे में CIA-1 के अधिकारी ही बता सकते हैं।