मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

मुबंईः बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्‍चन की एंजियोप्‍ला‍स्‍टी हुई है। 81 वर्ष के बिग बी को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। सुपरस्‍टार के अस्‍पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैन्‍स काफी परेशान हैं और उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि, बिग बी के परिवार और उनकी टीम की ओर से इस मामले को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्टर की हालत स्थिर है।

अमिताभ बच्चन के ट्वीट से उनके अस्पताल में भर्ती के कयास लगाए जा रहे है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ होने का सिलसिला जारी हो गया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सामने आया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आपका हमेशा आभार।’ इसके बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्टर इस ट्वीट के जरिए शुभचिंतकों का आभार जता रहे हैं।

बता दें कि एंजियोप्‍लास्‍टी का जिक्र आमतौर पर हार्ट के मामलों में सुनने को मिलता है। एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके जरिए रक्‍त वाहिकाओं से ब्‍लॉकेज को हटाया जाता है। लेकिन अस्‍पताल के हवाले से बताया जा रहा है कि बिग बी की ये एंजियोप्लास्टी किसी दिल के मर्ज के कारण नहीं बल्कि पैर में हुए क्लॉट की वजह से हुई है। बीते शाम एक ईवेंट में जाने के बाद उन्‍हें थोड़ी परेशानी महसूस हुई। इसके बाद आज सुबह उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया गया।