पंजाबः राजनीति में बड़ा उल्टफेर, भाजपा में शामिल हो सकते है नवजोत सिद्धू !

पंजाबः राजनीति में बड़ा उल्टफेर, भाजपा में शामिल हो सकते है नवजोत सिद्धू !

अमृतसरः लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक में उथल-पुथल मच गई है। नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनावों से दूर चल रहे नवजोत सिद्धू कांग्रेस छोड़कर दोबारा भाजपा में शामिल हो सकते है। हालांकि इस मामले को लेकर सिद्धू ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार वह भाजपा के संपर्क में है। दरअसल, नवजोत सिद्धू और कांग्रेस प्रधान राजा वाड़िंग में काफी समय से तकरार चल रही है।

इस दौरान कई बार राजा वाड़िंग द्वारा सिद्धू का विरोध भी किया गया। हाल ही में सिद्धू चुनावी रैलियों में हिस्सा लेने की जगह आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद उन्होंने पटियाला में पुराने नेताओं के साथ मीटिंग भी की थी। जिसके बाद उन्होंने चुनावों से दूरी बना ली।  ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि सिद्धू दोबारा भाजपा में शामिल हो सकते है। पता चला है कि सिद्धू भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे। दरअसल, 26 मई को आईपीएल खत्म होगा तो ऐसे में 1 हफ्ते बाद यानि कि 1 जून को पंजाब में वोटिंग होगी, तो सिद्धू भाजपा के लिए वोट मांग सकते है।