दीपक यादव को मिला ओवरआल बैस्ट छात्र का खिताब

दीपक यादव को मिला ओवरआल बैस्ट छात्र का खिताब

शिवालिक सांइस स्कूल खरूणी ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह


समारोह में मुख्य अतिथि ने नवाजे मेधावी छात्र


बददी/सचिन बैंसल: शिवालिक सांइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरूणी ने शुक्रवार को अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में सेवानिवृत शिक्षा उपनिदेशक श्रवण कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके बाद अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर किए गए। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने साल्सा, जर्मन डांस, रशियन डांस, फलावर डांस, अंबरेला डांस, भारत नाट्यम, ओनम डांस, स्पेनिश, पीकाक डांस, नाटी, डांडिया, बंगाली डांस व पंजाबी भांगडा आदि प्रस्ततुत कर अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने महिला सशक्तीकरण, सेव द एनिमल एवं चंद्रयान-3 पर बेहतर प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्या समेंथा सैनी ने विद्यार्थियों को शिक्षा से जुडी अहम जानकारी प्रदान करते हुए उनका पालन करने की अपील की।


इस अवसर पर दीपक यादव को ओवलआल बैस्ट स्टुडेंट आफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। जबकि अनुज और विनय को बैस्ट वालिंटियर का खिताब दिया गया। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता, शिक्षा एवं चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ठ छात्रों को भी सम्मानित किया गया।नालागढ खंड शिक्षा अधिकारी अनोख सिंह व यूडाईज के जिला समन्वयक गोविन्द ठाकुर ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। इसके अलावा रामशहर ब्लाक एमआईएस शिवेंद्र कौशल व पटा ब्लाक एमआईएस हरीश कुमार, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैनी, स्थानीय पंचायत उप प्रधान हरदेव सिंह,  स्कूल की एमडी नवजोत सैनी, उप प्रधानाचार्या बिक्रम चंद, आशा ठाकुर, हेमराज शर्मा, कपिल ठाकुर, गणेश शर्मा, नरेश ठाकुर, तरसेम कुमार, दीपचंद, सुनैना, किरण बाला, बबीता चंदेल, सामनाए स्वाति, परमजीत कौर, अश्वनी कुमार, दीप पाठक, सतीश कुमार सहित अन्य कई अध्यापक गण मौजूद रहे।