सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में की जाएगी शिक्षा आरम्भ

सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में की जाएगी शिक्षा आरम्भ
रा.व.मा.पा. लोदी माजरा तथा गुल्लरवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश और ड्रोन जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे-राम कुमार
बददी/सचिन बैंसल: मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पहली कक्षा से सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा आरम्भ करेगी। राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोदी माजरा तथा गुल्लरवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पाठ्यक्रमों को रोज़गारन्मुखी बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पहली कक्षा से ही बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए योजना तैयार की गई है वहीं आई.टी.आई स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश और ड्रोन जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। राज्य सरकार गरीब मेधावी छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के लिए कम दरों पर ऋण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक युग में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं जनहितकारी सोच के अनुरूप  राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला निर्मित कर कक्षाएं आरम्भ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के निर्माण पर 9.50 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं तथा छात्रों की सुविधा के लिए उनके प्रयासों से 32 लाख रुपए की लागत से फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार की दिशा में अग्रसर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर बधाई दी और आशा जताई कि जो छात्र इस वर्ष कोई पुरस्कार नहीं प्राप्त कर पाए हैं वह अपनी कमियों का विश्लेषण कर आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोदी माजरा के खेल मैदान के लिए लगभग 150 मीटर लम्बा डंगा मनरेगा के माध्यम से लगवाने का आश्वासन दिया तथा स्कूल के लिए वोकेशनल लैब सी.एस.आर के माध्यम से बनवाने की घोषणा की।
राम कुमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुल्लरवाला में सी.एस.आर. के माध्यम से निर्मित परीक्षा हॉल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के अन्य सरकारी विद्यालयों में भी सी.एस.आर. के माध्यम से परीक्षा केन्द्र बनवाए जाएंगे।
उन्होंनेे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोदी माजरा तथा गुल्लवाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोदी माजरा की प्रधान दर्शना देवी, उप प्रधान गुरचरण सिंह, पूर्व प्रधान रामलाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोदी माजरा के प्रधानाचार्य रमेश शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुल्लरवाला की प्रधानाचार्य उपमा शर्मा, एसएमसी गुल्लरवाला के प्रधान गुरपाल सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य राम किशन, राणा, खण्ड कांग्रेस समिति दून के पूर्व अध्यक्ष दयाराम रेंजर, समाजसेवी हरभजन सिंह तथा अन्य अध्यापक व अभिभावक उपस्थित थे।