टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल कुठाड़ में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर प्रतियोगिता का आयोजन 

टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल कुठाड़ में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर प्रतियोगिता का आयोजन 
सचिन बैंसल/ बददी: टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल कुठाड़ में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर शनिवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष में क्रियाकलाप का आयोजन किया जिसका उद्देश्य 'ओड टू गांधी' था।  इस गतिविधि के माध्यम से हर एक बच्चे को बताना था कि वह अपने आप में गांधी को कैसे जिंदा रख रहे हैं। साथ ही कक्षा छठी से लेकर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष पर भित्ती  चित्र प्रतियोगिता द्वारा समा बांधा जिसका विषय "मेरा भारत स्वच्छ भारत" रखा गया।  इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपने कला का रचनात्मक प्रदर्शन किया।
 कक्षा तीसरी से पांचवी की श्रेणी में कक्षा पांचवी की हिमांशी ने प्रथम, कक्षा चौथी के अधिराज ने द्वितीय, कक्षा तीसरी की भावनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कक्षा छठी से आठवीं की श्रेणी में कक्षा आठवीं की पलक ने प्रथम, कक्षा सातवीं की कनिका ने द्वितीय, तथा कक्षा सातवीं के कनीशुक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवमी से 12वीं की श्रेणी में कक्षा नवमी की प्राची ने प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं की अंशिका ने द्वितीय तथा कक्षा दसवीं की अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 विद्यालय के प्रबंध-आचार्य रीता झा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और टैगोर ग्रुप आफ स्कूल के अध्यक्ष कीमती लाल बत्ता ने विद्यालय द्वारा आयोजित क्रिया कलाप प्रतिस्पर्धा की सराहना की।