फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के अध्यक्ष चिरंजीव ने किया शुभारंभ

फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के अध्यक्ष चिरंजीव ने किया शुभारंभ

एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा ने बताया त्यौहारों का महत्व

बददी मोतिया प्लाजा में धूमधाम से मनाई गई लोहडी


बददी/सचिन बैंसल: लोहडी का त्यौहार बददी बरोटीवाला में धूमधाम से मनाया गया। बददी के मोतिया प्लाजा में लघु उद्योग संघ कार्यालय के बाहर लोहडी जलाकर पूरे विश्व सहित भारत और हिमाचल की मंगल कामना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ फेडरेशन आफ इंडिायन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर ने किया जबकि लघु उद्योग संघ के महामंत्री संगठन अनिल मलिक व एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा मुसाफरु विशेष तौर पर उपथित रहे। चिरंजीव ठाकुर ने कहा कि आज बी.बी.एन का नाम उद्योग जगत के कारण है और लाखों लोगों को यहां रोजगार मिला हुआ है। हमने इस नाम को बरकरार रखना है और इसको आगे बढ़ाने में हर छोटे बडे व्यक्ति का बराबर का योगदान है। अनिल मलिक ने लोहडी के कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को त्यौहारों का महत्व बताया और कहा कि हमें हर त्यौहार मिलजुल कर आपसी सौहार्द से मनाना चाहिए। त्यौहार का अर्थ ही यही होता है कि वर्ष भर की पुरानी बातों को भूलकर सबसे प्यार से रहना और अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रति सजग होना। इस अवसर पर रोड सेफटी कलब के प्रधान सुरेंद्र अत्री, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष सतीश ढूंढवा, अजय कुमार, सपना रावत, अमर सिंह ठाकुर, रमन ढिंढोरा, मनजीत सिंह, आशीष गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कैपशन-बददी में आयोजित लोहडी कार्यक्रम का आगाज करते उद्योग संघ के पदाधिकारी।