कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, अमेठी और रायबरेली सीट पर सस्पेंस बरकरार

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, अमेठी और रायबरेली सीट पर सस्पेंस बरकरार

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस चरण दर चरण उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की चार और लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने सीतापुर सीट से नकुल दुबे को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा को टिकट दिया है। यूपी की 80 लोकसभा सीट में से 17 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करना है।

सपा और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने अभी भी अमेठी और रायबरेली सीट से अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस अब तक 13 सीट पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से डॉली शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बुलंदशहर सीट से शिवराम वाल्मीकि को कैंडिडेट बनाया है, जबकि सीतापुर लोकसभा सीट से नकुल दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है। महराजगंज सीट से वीरेंद्र चौधरी को कैंडिडेट घोषित किया गया है। उधर, कांग्रेस ने इस लिस्ट में भी रायबरेली और अमेठी सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

कांग्रेस ने हाल ही में यूपी से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। जिसमें सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार और कानपुर से आलोक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया था। झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य, देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया और बांसगांव से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था। इसी क्रम में बुधवार को 4 सीट पर और उम्मीदवार घोषित कर दिया है।