राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ट्रेन रोककर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ट्रेन रोककर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा होने पर और सांसद पद की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ यूथ कांग्रेसी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन रोकने का प्रयास किया। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हालांकि इन्हें 5 मिनट में ही रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर मनीषा देवी ने बताया कि नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रेन के स्टेशन से चलने से 15 मिनट पहले कांग्रेसी यहां जुटे थे और 5 मिनट में ही उन्हें हटा दिया गया था। शताब्दी को रोके जाने की स्थिति में आम जनमानस को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता था। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राहुल गांधी का बयान भी सामने आया है। जिसमें बीजेपी द्वारा उन पर निशाना साधने के बयान पर उन्होनें कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं मैं गांधी हूं और गांधी कभी नहीं झुकेगा।

चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रधान मनोज लुबाना ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है। लुबाना ने कहा कि जो भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसकी आवाज को कुचला जा रहा है। लुबाना ने कहा कि राहुल गांधी कई सालों से मोदी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। अब मोदी के दोस्त अडाणी पर बात आई तो उन्होंने राहुल गांधी पर कार्रवाई की। उन्होंने आगे कि भाजपा के कई लीडर्स पर केस हैं मगर उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोदी 'सरनेम' को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते आपराधिक मानहानि केस में सूरत (गुजरात) की कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि साथ ही जमानत देते हुए 30 दिनों के लिए सजा पर रोक लगा दी थी। राहुल गांधी की केरल के वायनाड से संसदीय सीट चली गई है। ऐसे में इस सीट पर जल्द उप-चुनाव हो सकते हैं।