SHIVSHAKTI CONSULTANCY के दफ्तर में हुआ हंगामा, देखें वीडियो

SHIVSHAKTI CONSULTANCY के दफ्तर में हुआ हंगामा, देखें वीडियो

ओडिशा के रहने वाले 3 युवाओं ने लगाए लाखों की ठगी के आरोप

चंडीगढ़,(ए.एन.एस): सेक्टर-34 की मार्किट में स्थित शिव शक्ति कंस्लटेंसी के दफ्तर में उस समय हंगामा देखने को मिला, जब ओडिशा के रहने वाले दुशासन प्रधान, अशुद्ध पंडा और मन गोविंद सेठी ने कंस्लटेंसी के संचालकों पर ₹165000 की ठगी के आरोप लगाए। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शिव शक्ति कंसलटेंट का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उन्होंने इमीग्रेशन कंपनी के साथ संपर्क किया।

जिसके बाद कंपनी ने जनवरी के महीने में तीनों से पैसे ले लिए थे। कंपनी के काउंसलर ने पीड़ितों को कहा था कि वह उन्हें तंजानिया का वर्क परमिट लगवा कर दे देंगे, पर जब वीजा और पासपोर्ट हाथ मे आया तो उस पर वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा लगा हुआ था। जब उन्होंने इसकी खिलाफत की तो कंस्लटेंट ने धमकाते हुए कहा कि वह जो कर सकते है वह कर ले। सूत्रों की माने तो जो वीजा इन्होंने दिखाया है वह फेंक बताया जा रहा है। 

जिसके बाद पीड़ितों ने मंगलवार यानी आज कंपनी की ठगी को लेकर मीडिया से संपर्क किया तो मीडिया कवरेज करने के लिए शिव शक्ति कंसलटेंट के दफ्तर में मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंची तो वहां दफ्तर के कर्मियों द्वारा जानबूझकर मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की गई ताकि ट्रेवल एजेंट की पोल ना खुल पाए। घटना की सूचना मिलते ही एरिया चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे। इस दौरान मीडिया के सवालों से बचते हुए उन्होंने कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

जब इंचार्ज ओम प्रकाश से उक्त कंस्लटेंसी के लाइसेंस होने का पूछा तो वह पीड़ितों को अपने साथ थाना परिसर में ले गए। वहां पर पुलिस ने दोनों पार्टियों को आमने सामने बिठा लिया और शिकायतकर्ता का आरोप है कि थाने में उनके ऊपर राजीनामा करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। पुलिस द्वारा दोनों पार्टियों के राजीनामे के पूरे वाकये को देखकर तो यही अनुमान लगता है कि शिव शक्ति कंसलटेंट पुलिस की मिलीभगत से चल रही है। खबर लिखे जाने तक कंस्लटेंट के मालिकों ने लाइसेंस के प्रति पुलिस और मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी। यदि कंस्लटेंट अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी दस्तावेजों के आधार पर प्रकाशित किया जाएगा।