Chandigarh में पलटा डीजल से भरा टैंकर, मच गई लूटने की होड़, वीडियो वायरल

Chandigarh में पलटा डीजल से भरा टैंकर, मच गई लूटने की होड़, वीडियो वायरल

चंडीगढ़: सेक्टर 20/21 चौक पर रविवार रात एक डीजल टैंकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब डीजल से भरा टैंकर चौक की ओर आ रहा था। टैंकर के सामने अचानक से एक कार आ गई, जिसे बचाने के दौरान टैंकर चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया। इस कार को महिला चला रही थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर से बह रहे तेल को देख किसी बड़े हादसे की संभावना के चलते टैंकर के एरिया को सुरक्षित कर दिया। पुलिस ने बैरिकेटिंग कर चौक के आधे रास्ते को बंद कर दिया, ताकि सड़क पर फैले हुए डीजल के चलते कोई और बड़ा हादसा न हो जाए। पलटे टैंकर को सीधा कराकर सड़क से हटवाने के लिए पुलिस की ओर से जेसीबी मंगवाई गई।

हालांकि रात 10.30 बजे के करीब हुए हादसे के डेढ़ घंटे बाद देर रात 12 बजे तक टैंकर को हटाने के लिए जेसीबी मौके पर नहीं पहुंची थी, न ही स्टेट डिजास्टर की टीम के सदस्य मौजूद थे। गनीमत या रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद से टैंकर सवार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। हादसे के बाद टैंकर से निकाल कर सड़क पर बह रहे तेल को देख लोग काफी घबरा गए। तेल में आग लगने के खतरे की संभावना के चलते कई वाहन चालक ब्रेक लगाकर खड़े हो गए। चौक के एक तरफ फैले डीजल की वजह से पूरे चौक पर डीजल की बदबू फैली हुई थी।

टैंकर के अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने के बाद टैंकर में भरा हुआ डीजल सड़क पर बहने लगा। जिसे देख कई लोग डीजल को बाल्टियों में भरकर ले जाते हुए नजर आए। जिसे बाल्टी नहीं मिली तो उन्होंने प्लास्टिक की कैन और बाल्टी में ही डीजल को भरने की कोशिश की। इस मौके पर पुलिस की जिप्सी भी मौजूद रही, लेकिन उन्होंने भी डीजल चोरी को नहीं रोका। लोगों ने पुलिस की भी परवाह नहीं की और वह डीजल ले जाते नजर आए।