बददी के नवानगर में खुला चंडीगढ़ स्वीटस 

बददी के नवानगर में खुला चंडीगढ़ स्वीटस 
बैंसल/सचिन:युवाओं को नौकरियों के पीछे न भाग कर स्वरोजगार की ओर प्रयास करना चाहिए जिसमें हम आत्म निर्भर तो बनते ही हैं साथ में दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनते हैं। यह बात बददी के निकट सिसवां रोड नवांनगर बददी चंडीगढ़ स्वीटस का शुभारंभ करने के बाद नगर व्यापार मंडल बददी के प्रधान मान सिंह कुंडलस ने कहे। उन्होने कहा कि पढऩे लिखने के बाद जरुरी नहीं है कि उस विषय में नौकरी ही की जाए बल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित किए जाने की ओर आगे बढऩा चाहिए। उन्होने कहा कि एक व्यापारी ही होता है जो कि जोखिम लेकर अपना उद्यम स्थापित करता है वो दूसरों को भी रोजगार देता है तथा देश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका अदा करता है। बतौर मुख्य अतिथि पधारे मान सिंह कुंडलस के अलावा इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन तरसेम चौधरी व पार्षद सुरजीत सिंह भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आशा है कि बददी-चंडीगढ़ प्रमुख रोड पर स्थापित इस होल सेल व रिटेल स्वीटस एंड बेकरी शॉप से लोगों को बेहतर व ताजी मिठाईयां खाने को मिलेंगी। सुरजीत चौधरी भी ने संचालकों को बधाई दी। इस दुकान के संचालक विकेश सैणी ने कहा कि हमारा परिवार राजस्थान के घडसाना जिला अनूपगढ़ का रहने वाला है और हमने अब बददी के निकट नवांनगर को अपनी कर्मभूमि बनाया है। हमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मक्खन सिंह चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।