राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में सोलन ओवर आल विजेता

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में सोलन ओवर आल विजेता

कांगड़ा दूसरे और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा


बददी/सचिन बैंसल : योग फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से शिवालिक सांइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरूणी में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय योग आसन प्रतियोगिता में जिला सोलन के प्रतिभागियों का वर्चस्व रहा।  सोलन ओवर ओल विजेता रहा। कांगड़ा दूसरा और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा।
बालकों के अंडर दस  आयु वर्ग में सोलन के प्रणव प्रथम, रामनागेश्वर द्वितीय एवं विराज, रूद्रांश, युवराज और अनिकेत तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में  शनावा प्रथम, सोलन की सानवी और चहक द्वितीय तथा दृष्टि और कांगडा  की शिखा तीसरे स्थान पर रही। अंडर  12 आयु वर्ग में सोलन के प्रतीक प्र्रथम, देवांग और कृति शर्मा द्वितीय तथा अरशित राणा और रितेश तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में सोलन की नियति प्रथम, मुमुष्का और नेंसी राणा द्वितीय तथा अक्षरा कटोच और अनन्या तृतीय स्थान पर रही। बालको के अंडर 14 आयु वर्ग में सोलन  के आतिश प्रथम, हमीरपुर के यशोधरन अत्री और शिमला के आशीष  तथा सोलन के आदित्या दूसरे तथा  आयुष शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हमीरपुर की निधि डोगरा प्रथम, सोलन की शिवानी और श्रेया ठाकुर दूसरे तथा कांगडा की अनुष्का और सोलन की सोनाक्षी तीसरे स्थान पर रही।
14 से 16 बालक वर्ग में सोलन के उत्तम और शिवम प्रथम, कांगडा के अक्श शर्मा और सोलन के कृश शर्मा दूसरे तथा सोलन के हैप्पी और राहुल तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में सोलन की प्रतीक्षा ने पहला, हमीरपुर की जहानवी और श्रद्धा ने दूसरा तथा सोलन की अवनी और अनमोल ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालकों के  16 से 18 वर्ग में कांगडा के लक्ष्य शर्मा ने पहला, सोलन के सचिन और कांगडा के अंशुल ने दूसरा और सोलन के अभिषेक व विशाल शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सोलन की मुस्कान प्रथम रही। 18 से 21 बालक वर्ग में कांगडा के साहिल प्रथम, चिराग द्वितीय और अनिल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सोलन की तमन्ना शर्मा प्रथम, कांगडा की आरती व सोलन की रिया ठाकुर दूसरे तथा सोलन की नम्रता कुमारी तीसरे स्थान पर रहे।
बालकों के 21 से 25 वर्ग में कांगडा के मनीष प्रथम, सोलन के अभिषेक व कांगडा के अभिषेक शर्मा दूसरे व सिरमौर के आर्यन शर्मा तथा कांगडा के विशाल गौतम तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सोलन की मीनाक्षी प्रथम व शिमला की सोनिका दूसरे स्थान पर रही। बालक के 25 से 30 आयुवर्ग में सोलन के हर्षित परिहार ने पहला, मनु ने दूसरा तथा सिरमौर  विकास और सोलन के  ऋषि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सोलन की पारूल प्रथम, कुसुम द्वितीय और हिमांक चैहान तृतीय स्थान पर रही। 30 से 35 महिला वर्ग में सोलन की गोल्डी ने पहला, हरनीष बाला ने दूसरा तथा किन्नौर की सरोज और सोलन की अंजना ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग 45 से 50 में कांगडा की डॉ, ममता गौरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सोलन की मंजू रोहिला ने दूसरा और माया देवी तीसरे स्थान पर रही।
समारोह के जितेंद्र राणा और  हरप्रीत सैणी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कार बांटे। योग एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य महेंद्र शर्मा व राष्ट्रीय कोच रमन शर्मा ने बताया कि  प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी 28 से 31 अक्तूबर को पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शिवालिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर शिवालिक सांइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरूणी की प्रधानाचार्या समैंथा सैनी, नवजोत सैनी, उपप्रधानाचार्या अपराजिता सिंह, बिक्रम चंद, विकास, चंदन पुजारी, अंजना, मंजू रोहिला, हरनीश, पूनम, जितेंद्र कुमार और  नरेश कुमार आदि सैंकडों लोग उपस्थित थे।