झंडा रस्म अदा करके हटली क्लब ने किया शुद्ध मंचन का आगाज़

झंडा रस्म अदा करके हटली क्लब ने किया शुद्ध मंचन का आगाज़
बंगाणा के ठंडी खुई से हटली तक निकाली शोभायात्रा, बैंड बाजों के साथ हर जगह हुआ स्वागत
ऊना/सुशील पंडित :उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में 65 वीं शुद्ध रामायण का मंचन झंडा रस्म अदा करके शुरू हो गया है। क्लब के निदेशक बिपन साजन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब कमेटी द्वारा रविवार को प्रथम नवरात्रे के उपलक्ष्य पर झंडा रस्म अदा करने के लिए ठंडी खुई से बंगाणा बाजार होते हुए सुंदर शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में प्रभु श्री राम और माता सीता की सुंदर झांकी साथ रही। ठंडी खुई से बैंड बाजों एवं डीजे के साथ श्रद्धालुओं के साथ शुरू हुई। और बंगाणा बाजार के मध्य डीजे पर सभी श्रद्धालु खूब थिरके। बहीं बंगाणा बाजार में हिंदुस्तान के युवा व्यवसाय में 12 वें पायदान पर एवं दीवा कम्पनी के एमडी अंकुश बर्ज़ाता एवं उनके परिवार द्वारा और हरि गारमेंट्स कद प्रवंधन से दिनेश खत्री बंगाणा गैस एजेंसी के प्रबंधक नीलम सोनी एवं मदन लाल सोनी ने प्रभु श्री राम जी का भव्य स्वागत किया। बहीं श्री राम की भूमिका में अवनीश सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी बंशु सोनी ने सीता माता के अभिनय में थे।
शोभायात्रा हटली बाजार से होते हुए श्री राम नाटक क्लब हटली के पंडाल में पहुंची और तीस फीट ऊंचा श्री राम नाटक क्लब हटली में वेद मंत्रों सहित चढ़ाया गया। और भगवान श्री राम के भजन एवं आरती की गई। ज्ञात रहे श्री राम नाटक क्लब हटकी बीते 65 बर्षो से शुद्ध रामायण का मंचन करता आ रहा है। इस मौके पर क्लब के प्रधान सुरेंद्र हटली, महासचिव कमलदेव शास्त्री,कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा, पूर्व राणा ओम प्रकाश सोनी,विबेक शील शर्मा, संजय सोनी,ज्योति बर्ज़ाता,हंसराज बर्ज़ाता,राज कुमार धीमान,सुरेंद्र राणा,अमन शर्मा,किशन देव शर्मा,संदीप मोनू,अमन शर्मा,राहुल राणा, सुमित सहगल, राहुल शर्मा,विवर्क सोनू, कुलदीप शर्मा,अजमेर सिंह कुटलैहडिया,सुशील बाबा,मदन सोनी,नीलम सोनी के अलाबा सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।