बड़ी खबरः जिले में हुए हमले में 6 लोगों की मौ+त

बड़ी खबरः जिले में हुए हमले में 6 लोगों की मौ+त

लाहौरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। शांगला जिले में हुए इस हमले में पांच चीनी नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह आत्मघाती हमला चीनी नागरिकों की गाड़ियों को निशाना बनाकर किया गया है। यह आत्मघाती हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कुछ घंटे पहले ही बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर आतंकी हमला हुआ। इसमें एक जवान की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के शांगला की बिशाम तहसील में विस्फोटक से भरे एक वाहन ने दूसरे वाहन को टक्कर मारी जिसके बाद बड़ा विस्फोट हो गया। घटना की जो तस्वीर सामने आई है उसमें आप देख भी सकते हैं कि विस्फोट के बाद एक वाहन खाई में गिरा हुआ नजर आ रहा है। विस्फोट की वजह से उसमें आग लगी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें कई चीनी नागरिक सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एन्य नागरिक की भी मौत हुई है।

बता दें कि पिछले दो-तीन सालों में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले बढ़ गए हैं। अभी तक एक दर्जन से अधिक हमले में हो चुके हैं. इन हमलों में अब तक कई चीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। अधिकतर हमले खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के इलाके में किए गए हैं।