मध्यप्रदेश से साइकिल पर विष्णो देवी जाने वाला भक्त पहुंचा बददी

मध्यप्रदेश से साइकिल पर विष्णो देवी जाने वाला भक्त पहुंचा बददी
17 दिन बाद पहुँचा बददी
बददी/सचिन बैंसल: जब माँ का बुलावा आता है तो भक्त के कदम खुद  ही मां के दरबार की तरफ बढ़ने लगते हैं। हम बात कर रहे हैं वैष्णो देवी माँ की।  वैष्णो माता का एक भक्त मध्य प्रदेश से वैष्णो माता के दर्शन के लिए साइकिल पर सवार होकर चला हुआ है। 17 दिन बाद में देवभूमि हिमाचल में बद्दी पहुँचा। जहां पर उसने वैष्णो देवी जाने का रास्ता पूछा जब उससे बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह पिछले 17 दिन से अपने घर से निकला है ।उस भगत ने अपना नाम स्काई लाल कुशवाहा उम्र 50 साल सुपुत्र रामप्रसाद ,गांव बुआभाई ,जिला देमो मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया।उसने कहा उसके मन में लालसा जगी कि उसने वैष्णो माता के दर्शन करने है तो फिर क्या था उसने साइकिल उठाई और जय माता दी बोलकर घर से निकल पड़ा। लेकिन उसको वैष्णो माता जाने का रास्ता नहीं पता था।
17 दिन बाद वह जब बद्दी पहुंचा तो बद्दी निवासी मुस्ताक खान से उसकी मुलाकात हुई। मुस्ताक खान से वैष्णो देवी जाने का रास्ता बताया व उसे जलपान करवाया। कुशवाहा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहां पर कई मंदिर है और उन्होंने कहा कि आज मुझे ना जानते हुए भी मुस्ताक खान ने मुझे वैष्णो माता जाने का रास्ता भी बताया व जलपान भी कराया इसलिए वह हिमाचल प्रदेश के सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं। उसने बताया कि वह वैष्णो देवी खुशी से जा रहा हैं। वह मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता हैं । पिछले 17 दिन से इसी प्रकार चले हुए हैं और वैष्णो माता के दर्शन करके ही उनकी यह यात्रा खत्म होगी।