अधिकारियो ने नही माने सीपीएस के आदेश, बददी बाजार में रेडी फड़ी ज्यों की त्यों

अधिकारियो ने नही माने सीपीएस के आदेश, बददी बाजार में रेडी फड़ी ज्यों की त्यों

बद्दी\सचिन बैंसल:बद्दी नगर व्यापार मंडल ने दो महा पूर्व नगर परिषद बद्दी के अधिकारियों से लेकर सीपीएस रामकुमार चौधरी के समक्ष मांग उठाई थी की शहर के मुख्य मार्ग पर जो रेहड़ी  फड़ी  हटाई  जाए। जिसको लेकर शहर के व्यापारियों  को सीपीएस रामकुमार चौधरी ने एक माह के भीतर शहर को रेहड़ी से मुक्त करने का आश्वासन दिया।  साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिए थे कि जल्द से जल्द रेहडी फड़ी वालों को  नगर परिषद के क्षेत्र में जगह चयन करके वहां स्थापित करें।  नगर परिषद के अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया था कि एक माह के भीतर भीतर जगह चयनित करके शहर के बीचो-बीच लगी रेडी फड़ी को हटा दिया जाएगा और शहर को रेहडी मुक्त किया जाएगा ,परंतु दो माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नही की गई है। जिसके चलते बद्दी साई मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है।  

 शहर के बीचो-बीच साई सड़क मार्ग के दोनों तरफ रेडियो का कब्जा होने के चलते हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से लेकर राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर का एकमात्र मार्ग है जिससे अधिकतर औद्योगिक इकाइयों  से लेकर शहर की रिहाशी कॉलोनी को जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग किया जाता है।  शहर के बीचो-बीच रेहडियो पर हर सामान उपलब्ध होने के चलते दुकानदारों का कारोबार भी दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। जिससे दुकानदारों को अपना खर्च निकालना भी  कठिन होता जा रहा है, और कारोबार दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। रेहड़ी पर सामान बेचने वाले दुकानदार कम कीमत पर सामान भेज देते हैं। जिससे प्रदेश सरकार को भी राजस्व में घाटा होता है। इन सारी समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने सीपीएस रामकुमार चौधरी के समक्ष अपना दुखड़ा रोया था ,परंतु अभी तक उसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।

उधर,  नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि नगर परिषद की ओर से अभी एक या दो जगह चिन्हित की है और जल्द ही नगर परिषद के  की बैठक कर के जगह चयनित करके इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।