धनतेरस पर सामान लेने का जानें शुभ मुहूर्त

धनतेरस पर सामान लेने का जानें शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली :  धनतेरस से दीपावली का पर्व आज से शुरू हो रहा है।  धनतेरस से इन त्योहारों की शुरुआत होती है हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है। धनतेरस इस बार 10 नवंबर यानी आज मनाई जाएगी इस दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी और धन के देवता कुबेरजी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन कुबेर जी और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में कभी भी घर में धन की कमी नहीं होती है। वहीं इस दिन सोने-चांदी के अलावा बर्तनों की खरीद करते है। ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्‍तुओं में 13 गुना वृ‍द्धि होती है। पंचांग के अनुसार, कार्तिक कृष्‍ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 10 नवंबर को दोपहर 12.35 मिनट से होगा वहीं य‍ह तिथि अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1.57 मिनट तक रहेगी हालांकि धनतेरस का त्‍योहार प्रदोष काल में मनाने की परंपरा है। इसलिए यह शु्क्रवार को 10 नवंबर को मनाई जाएगी  

जानें धनतेरस का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्‍ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 10 नवंबर को दोपहर 12.35 मिनट से होगा। वहीं य‍ह तिथि अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1.57 मिनट तक रहेगी. हालांकि, धनतेरस का त्‍योहार प्रदोष काल में मनाने की परंपरा है, इसलिए यह शु्क्रवार को 10 नवंबर को मनाई जाएगी  वहीं धनतेरस पर लक्ष्‍मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5.47 बजे से शुरू होगा और यह यह शाम को 7.47 मिनट तक रहेगा वहीं इस दौरान यमदीप भी जलाना शुभ होगा मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए आपको सबसे पहले एक पीढ़ा पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखनी चाहिए, फिर माला, फल, सोना-चांदी प्रसाद चढ़ाकर दीया और अगरबत्ती जलाना चाहिए फिर आखिरी में आरती करनी चाहिए