आप नेता से 50 लाख रंगदारी मांगने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

आप नेता से 50 लाख रंगदारी मांगने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

ज्वेलरी दुकान में एक करोड़ की लूट का मामला 

मोतिहारी: बिहार में पूर्वी जिला चंपारण पुलिस को सोमवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे शहर रक्सौल से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बराड़ गैंग के 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम बराड़ गैंग के अपराधियों को रक्सौल में देखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एएसपी सदर राज के नेतृत्व में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, रक्सौल और रामगढ़वा थाना पुलिस की टीम बनाई गई।

इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के कई थाना को अलर्ट कर दिया गया। मिश्रा ने बताया कि टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।  गिरफ्तार शशांक पांडेय अंबाला सेक्टर-9 थाना क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के नेता एवं जिला परिषद सदस्य मक्खन सिंह लवाना से 50 लाख की रंगदारी और घर पर फायरिंग के अलावा जयपुर के एक ज्वेलरी दुकान में एक करोड़ की लूट मामले में वारंटी है। जिस समय शशांक ने आप नेता मक्खन सिंह से रंगदारी मांगी थी, उस समय वह दुबई में था।
इसके अलावा शाहाबाद कुरुक्षेत्र थाना में पांच पिस्तौल बरामदगी और अम्बाला पड़ाव थाना में डकैती कांड का मामला भी उस पर दर्ज है। वहीं, गिरफ्तार उसका साथी त्रिभुवन साह पर पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर थाना में दो मामले दर्ज है। हाल के दिनों में दोनों अपराधी गोरखपुर में रह रहे थे और दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मोतिहारी आए थे। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है उसे सेन्ट्रल जेल मोतिहारी में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।