आदमपुर गांव चोमो मे करवाया गया 10 वा  विशाल जागरण

आदमपुर गांव चोमो मे करवाया गया 10 वा  विशाल जागरण

आदमपुर ( गणेश शर्मा): गांव चोमो  मे 10  भगवती जागरण करवाया गया

इस जागरण में माता चिंतपूर्णी जी से पावन ज्योति का प्रकाश किया गया और माता जी का गुणगान सुंदर भेटो से युवराज लुभाना ने किया, इस जागरण के मुख्य सेवादार प्रधान हरमेश, नाहर कप्तान सिंह, जनरल सेक्टरी गणेश शर्मा, हरीकृष्ण नाहर लकी और अन्य सेवादारों ने सहयोग किया और यह जागरण बीबी शरीफा जी की देख रेख मे करवाया गया, इस जागरण में माता जी और शिव भोले के सुंदर स्वरूप दिखाएं गए पूरा पंडाल माता जी के जयकारे से गूंज उठा