पंजाबः विवादों में घिरी केंद्रिय जेल, कैदियों को नशा देता डॉक्टर गिरफ्तार, हेरोइन सहित अन्य सामान बरामद

पंजाबः विवादों में घिरी केंद्रिय जेल, कैदियों को नशा देता डॉक्टर गिरफ्तार, हेरोइन सहित अन्य सामान बरामद
पंजाबः विवादों में घिरी केंद्रिय जेल

फिरोजपुरः जिलें की केंद्रीय जेल में विवादों में घिरती रही है। केंद्रीय जेल में कैदियों को लेकर एक ओर नया मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस बार केंद्रीय जेल के अस्पताल में कैदियों को नशा देने के मामले में डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।

स्पेशल टास्क फोर्स ने ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स ने ट्रैप लगाकर डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। डाक्टर के निजी क्वार्टर से 8 ग्राम हेरोइन, 14 लाइटर और फाउल पेपर बरामद किया। हत्या के केस में बंद एक कैदी ने लुधियाना पुलिस के सामने यह खुलासा किया। लुधियाना पुलिस हत्या के कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गई थी।

एसटीएफ को कैदी ने डॉक्टर के नशा देने की दी थी जानकारी

पुलिस रिमांड के दौरान कैदी ने स्पेशल टास्क फोर्स को डॉक्टर के नशा देने की जानकारी दी। एसटीएफ ने कैदी के माध्यम से डाक्टर का ट्रैप लगाया। एसटीएफ थाना मोहाली में डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोपी डॉक्टर कहां से नशा लेकर आता था निशानदेही पर छापेमारी शुरू की गई है। आरोपी डॉक्टर शशी भूषण इससे पहले सिविल अस्पताल में बतौर इमरजेंसी मेडिकल आफिसर काम करता रहा है। एसटीएफ अभी पूछताछ की जा रही है।