पंजाबः विजिलेंस ने शिक्षा विभाग के क्लर्क के खिलाफ की एफआईआर दर्ज, जाने मामला

पंजाबः विजिलेंस ने शिक्षा विभाग के क्लर्क के खिलाफ की एफआईआर दर्ज, जाने मामला
पंजाबः विजिलेंस ने शिक्षा विभाग के क्लर्क के खिलाफ की एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़ : विजिलेंस ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी फाजिल्का में तैनात क्लर्क सुखविंदर सिंह के खिलाफ 2,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता अंकुर गोयल निवासी नई आबादी अबोहर, जिला फाजिल्का द्वारा भ्रष्टाचार एंटी करप्सन हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद आरोपी सुखविंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के फिरोजपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी दादी शकुंतला देवी शिक्षा विभाग से सेवादारनी के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद विभाग की ओर से अभी तक उनकी पेंशन नहीं लगाई गई थी । इस संबंध में उक्त सुखविंदर सिंह क्लर्क ने पेंशन लगाने के लिए एल.ए. और डिप्टी डी.ओ. के नाम पर 2,000 रुपये की रिश्वत मांगी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने रिश्वत की यह रकम उक्त आरोपी के मोबाइल नंबर पर गूगल पे कर दी और पूरी बातचीत को फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायत के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर यह मामला दर्ज किया है।