पंजाबः छुट्टी करके गांव लौट रहे 8 लोग राव नदी में बहे

पंजाबः छुट्टी करके गांव लौट रहे 8 लोग राव नदी में बहे
पंजाबः छुट्टी करके गांव लौट रहे 8 लोग राव नदी में बहे

पटियालाः हरियाणा से सटे पंजाब के गांव टांडा में तेज बारिश के बाद पटियाला की राव नदी में आठ लोग के बह जाने का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला रविवार शाम का है। जानकारी के मुताबिक दिहाड़ी करने वाले काम से छुट्टी करके गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में नदी पार करते वक्त पानी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ पटियाला की राव नदी में ले गया।

6 लोग निकाले गए बाहर

इनमें से छह लोगों को बचा लिया गया है। जबकि एक दंपती अभी लापता है। गांववासियों को जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत उन्होंने जानकारी प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के अलावा तहसीलदार, एसडीएम व कानूनगो घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एनडीआरएफ की टीमों की मदद से नदी में बहने वालों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। 

टीम के आने से पहले ही गांववालों ने गांव टांडा के रहने वाले युवक काकू को बचा लिया था। वह अभी सदमे है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं टीम ने आकर युवती मंजू (सज्जन सिंह की भतीजी) को बचा लिया। बचाए गए लोगों के जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है। वहीं गांव टांडा के पंच सज्जन सिंह और उनकी पत्नी सुनीता की तलाश जारी है।

नदी के बहाव में बही कार

दूसरी ओर एक अन्य हादसे में पटियाला की राव नदी के बहाव में एक कार भी बह गई। इसमें गांव नाडा के चार लोग सवार थे। लोगों ने कार समेत चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

कई बार हो चुके हैं हादसे 

गांववासियों के अनुसार पटियाला की राव नदी हरियाणा की तरफ से आती है। उनकी तरफ तो पुलिया बनाई गई है लेकिन पंजाब वाले हिस्से में ढलानदार स्लैब बनाई गई है। इस कारण कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन फिर भी प्रशासन पुलिया बनाने के लिए ढिलमुल रवैया दिखा रहा है। पुलिया न होने के चलते स्थानीय लोग बरसात के दौरान जान जोखिम में डालकर नदी पार अपने काम के लिए आते-जाते हैं। 

देर रात रेस्क्यू टीमें लौटी, दंपती अभी भी लापता 

गांव टांडा के पंच और उनकी पत्नी, बेटे और भतीजी पैदल नदी पार कर रहे थे तभी पानी के बहाव में बह गए। उनके बेटे को गांववालों और भतीजी को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया लेकिन दंपती का अभी पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम ने उन्हें रात 11 बजे तक तलाशा। उसके बाद नहीं मिलने पर टीम लौट गई। वहीं गांववाले खुद टॉर्च की लाइट की मदद से उन्हें तलाशते रहे।

गांव के सरपंच सज्जन सिंह ने बताया कि गांव टांडा से आगे हरियाणा का गांव प्रेमपुरा है। वहां पर पटियाला की राव नदी बहती है। हरियाणा सरकार की तरफ पुलिया बनी, परंतु पंजाब सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। राहत व बचाव कार्यों की टीम ने युवती मंजू को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-16 स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया है।