पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर कांग्रेस सासंद ने की रेड, देखें वीडियो

पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर कांग्रेस सासंद ने की रेड, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू देर रात करीब डेढ़ बजे जगराओं के आखरी गांव बहादुरके में पहुंचे। बिट्‌टू को कई दिनों से सूचना थी कि गांव बहादुरके में रात को अवैध माइनिंग हो रही है। देर रात बिट्‌टू ने मौके पर पहुंच माइनिंग वाली जगह देखी। बिट्‌टू ने कहा कि इस जगह पर आ कर मैं खुद हैरान हूं कि इतने बड़े स्तर पर रेत का यहां काला कारोबार हो रहा है।

ये माइनिंग सतलुज नदी में हो रही है। बिट्‌टू ने कहा कि मौका देखने पर पता चल रहा है कि लोकल ट्रॉलियां आदि खूब यहां से भर कर चल रही हैं। पंजाब सरकार आंखें बंद करके बैठी है। बिट्‌टू ने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों को पहले ही संदेह हो गया था कि हमारी गाड़ियां आ रही हैं। इन लोगों ने रास्ता बंद करने के लिए मिट्‌टी के बड़े-बड़े ढेर रास्ते में लगा दिए ताकि उनका पीछा हम कर न सकें।

बिट्‌टू ने कहा कि मंत्री हरजोत सिंह बैंस यहां जरूर आकर मौका देखें। अगर आप की सरकार बदलाव की बात करती है तो जरूर एक बार मंत्री यहां रात के समय आकर चेकिंग करे कि किस तरह यहां अवैध माइनिंग हो रही है। आधी रात रेत की ट्रॉलियां भरने के अनुमति कौन दे रहा है। बिट्‌टू ने कहा कि ये अवैध माइनिंग किसकी शह पर हो रही ये जांच का विषय है। इस बारे वह प्रशासन को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि वह मौके पर भी पकड़ कर कैमरे के आगे ट्रॉली वालों को कर सकते हैं, लेकिन वह किसी का बुरा नहीं करेंगे। प्रशासन को जागने की जरूरत है।