पंजाब: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 पप्पी, मौके पर NDRF की टीमें मौजूद, देखें वीडियो

पंजाब: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 पप्पी, मौके पर NDRF की टीमें मौजूद, देखें वीडियो
पंजाब: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 पप्पी

खरड़ः पंजाब के खरड़ से खुले बोरवेल को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरससल, खरड़ के गांव भागो माजरा में कुत्ते के 3 बच्चे (पप्पी) के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर NDRF की 2 टीमें पहुंच गई है।

23 घंटे से रेस्क्यू जारी

हालांकि इस मामले को लेकर फायर बिर्गेड की टीम की ओर से भी बचाव का कार्य जारी है। पप्पी के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर स्थानीय समाजसेवी संस्था रब दे जीव एनजीओ को दी गई। इसके बाद संस्था की प्रेसिडेंट मीनाक्षी मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद मौके पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई। एनजीओ और फायर बिग्रेड की टीम पिछले 23 घंटे से रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है लेकिन तीनों पप्पी को बाहर निकालने में कामयाबी नहीं मिली। हालांकि कुत्ते का बच्चा बोरवेल में कैसा गिरा इसका अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

संस्था की प्रेसिडेंट मीनाक्षी मलिक ने सांसद मेनका गांधी को दी घटना की सूचना

इसके बाद आज संस्था की प्रेसिडेंट मीनाक्षी मलिक ने घटना की जानकारी पशु प्रेमी व भाजपा सांसद मेनका गांधी को दी। इसके बाद मेनका गांधी ने खरड़ के एसडीएम को बोरवेल में गिरे कुत्ते के बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए तुरंत टीम भेजने को कहा। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एक जेसीबी को मौके पर भेजा गया। जेसीबी से बोरवेल के साथ खुदाई का काम चल रहा है। वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव के कार्य में जुट गई। 

पप्पी को बचाने के लिए पाइप के जरिए डाले जा रहे दूध, बिस्कुट

वहीं, समाजसेवी संस्था के सदस्य बोरवेल के गड्ढे में फंसे इन पप्पी को बचाने के लिए पाइप के जरिए दूध और बिस्कुट डाल रहे हैं, ताकि इनको भूख की वजह से कोई नुकसान न पहुंचे। बोरवेल में फंसे पप्पी को बचाने में इसलिए भी ज्यादा समय लग रहा है क्योंकि रेस्क्यू टीम के पास पर्याप्त उपकरण नहीं हैं जिससे उन्हें जल्द बोरवेल से बाहर निकाला जा सके। जानकारी के मुताबिक तीनों पप्पी 10- 12 दिन के बताए जा रहे हैं और उनके बोरवेल के अंदर से चिल्लाने की आवाजें लगातार आ रही हैं, जिससे यह पता चल रहा है कि अभी वह जिंदा हैं।

तीनों पप्पीज को सुरक्षित बाहर निकालने कोशिश जारीः एसडीएम

एसडीएम रविंदर सिंह का कहना है कि बोरवेल में गड्ढे में फंसे तीनों नन्हें पप्पीज को सुरक्षित बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। जेसीबी मशीन के खुदाई के लिए लगाया गया है और एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है। गांव भागोमाजरा की सरपंच कालोनी में एक घर के बाहर यह बोरवेल का गड्ढा खोदा गया है और यह घर संदीप नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है।

बता दें कि खुले बोरवेल को लेकर सरकार की ओर से कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए जा चुके है, लेकिन इसके बावजूद खुले बोरवेल में गिरने के मामले अभी तक सामने आ रहे है। कुछ माह पहले बच्चे के बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद मान सरकार की ओर से खुले बोरवेल को लेकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे।