पंजाबः टिप्पर से फेट लगने से युवक की मौत, सड़क पर परिजनों ने लगाया धरना

परिजनों का आरोप है कि हादसा टिप्पर के साथ हुआ था मगर पुलिस इसे नहीं मान रही

पंजाबः टिप्पर से फेट लगने से युवक की मौत, सड़क पर परिजनों ने  लगाया धरना
पंजाबः टिप्पर से फेट लगने से युवक की मौत

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना जिले में टिप्पर से फेट लगने पर युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगली गांव के पास बीते दिन रात को 24 साल के हरविंदर सिंह की टिप्पर से फेट लगने पर मौत हो गई थी। मृतक हरविंदर सिंह नंगड़ी गांव का रहने वाला है। हरविंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया था। लेकिन आज परिजनों की तरफ से राहों रोड पर चुंगी के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

पुलिस ने चालक खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई

परिजनों का आरोप है कि हादसा टिप्पर के साथ हुआ था मगर पुलिस इसे नहीं मान रही है। पुलिस ने टिप्पर संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते ही उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। 

परिजन बोले, कार्रवाई करने पर ही करेंगे हरविंदर का संस्कार

अगर सुनवाई नहीं हुई तो वह शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करेंगे और तब तक संस्कार नहीं किया जाएगा। यह तब तक जारी रहेगा जब तक टिपर संचालक और मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं हो जाता है। गाैरतलब है कि शहर में तेज रफ्तार का कहर जारी है। आए दिन हाे रहे हादसाें के खिलाफ पुलिस ने पहले अभियान भी चलाया था, लेकिन अब फिर यह सुस्त पड़ गया है।