पंजाबः पुलिस ने 80 करोड़ रुपए की हेरोइन की बरामद, 4 काबू

पुलिस ने तालाशी दौरान आरोपियों को किया काबू

पंजाबः पुलिस ने 80 करोड़ रुपए की हेरोइन की बरामद, 4 काबू
पुलिस ने 80 करोड़ रुपए की हेरोइन की बरामद, 4 काबू

गुरदासपुरः पंजाब में लगातार चैकिंग दौरान भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की जा रही है। हाल ही में लुधियाना में भरी मात्रा में नशे की खेप बरामद की गई थी। अब गुरदासपुर जिले अधीन पड़ते दीनानगर में पुलिस ने चैकिंग दौरान भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। पुलिस ने नशे के साथ 4 आरोपियों को भी काबू किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दीनानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर जम्मू कश्मीर से हैरोईन की खेप ले कर आ रहे हैं। जिस पर दीनानगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज कपिल कौशल ने पुलिस पार्टी के साथ शुगर मिल पनियाड के पास नाकाबंदी कर इनोवा और करिसटि कार को रोक कर जब तालाशी ली  तो वाहनों में से 16 किलो से ज्यादा हैरोईन बरामद हुई।

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपी काबू कर वाहन भी कब्जे में लिए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हो गई है जिनकी पुलिस जानकारी नहीं दे रही है।