मुकेश अग्निहोत्री झूठ बोलने में माहिर : रामकुमार 

मुकेश अग्निहोत्री झूठ बोलने में माहिर : रामकुमार 

ऊना/ सुशील पंडित : बल्क ड्रग बनाने की घोषणा के बाद मुकेश अग्रिहोत्री ने विधायक के नाते केंद्र व प्रदेश का धन्यवाद करने की बजाए, उसे महज कागजी घोषणा कहकर बल्क ड्रग पार्क का मजाक उड़ा रहे हैं यह बात आज जिला मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता में प्रो. राम कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क ना बने, पहले भालुओं से भयभीत किया, बाद में किसी से कोर्ट में याचिका डलवाई, बावजूद इसके पीएम नरेंद्र मोदी ने बल्क ड्रग पार्क पर माेहर लगाई। इसके बनने से स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ ही देश के 6 राज्यों के मेडीसन उद्योगों को कच्चे माल के लिए अपनी चीन पर निर्भरता से राहत मिलेगी। 
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री झूठ बोलने में माहिर हैं। उन्हें यह लगता हैं कि किसी बात को बार-बार झूठ बाेलने से सच लगने लगती है। लेकिन हरोली क्षेत्र की जनता अब मुकेश अग्रिहोत्री कथनी व करनी को समझ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हराेली क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जितना विकास करवाया है। वह जनता के सामने हैं। यदि कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता, खुद मुकेश अग्निहोत्री को लगता हैं भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया तो वह किसी भी मंच पर उनसे बहस करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच झूठ बोलकर बाहबाही लूटना यह कांग्रेस की रिवायत होगी, भाजपा अपने किए कार्यो के दम पर ही जनता के बीच जाती है। उन्होंने कहा कि मुकेश कह रहे हैं कि बल्क ड्रग बनाने को हमने साल आवाज उठाई थी तो केंद्र में 9 साल तक यूपीए सरकार रही, तब बल्क ड्रग पार्क के लिए क्यों नहीं आया। सच्चाई तो यह हैं कि साल 2020 में पीएम ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर चर्चा की। उसके बाद इसे बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरु हुई। प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुकेश किसी बहम में है कि हिमाचल में सत्ता पलटेगी और कांग्रेस सरकार बनाएगी। जबकि प्रदेश में भाजपा रिवाज और रिवायत बदलते हुए मिशन रिपिट में सौ फीसदी कामयाब होगी। इस मौके पर जिला भाजपाध्यक्ष मनाेहर लाल शर्मा भी मौजूद रहे।