जालंधरः क्रिश्चयन समाज पंजाब के प्रधान और अकाली नेता को मिली गैंगस्टरों की धमकी

जालंधरः क्रिश्चयन समाज पंजाब के प्रधान और अकाली नेता को मिली गैंगस्टरों की धमकी
जालंधरः क्रिश्चयन समाज पंजाब के प्रधान और अकाली नेता को मिली गैंगस्टरों की धमकी

जालंधर, (वरुण): पंजाब में गैंगस्टरों की ओर से लगातार वीआईपी लोगों को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे है। हाल ही में जिले के केडी भंडारी सहित कई नेताओं को गैंगस्टरों की ओर से धमकी भरे फोन आ चुके है। गैंगस्टर लगातार वीआईपी लोगों से फिरौती की मांग कर रहे है।

क्रिश्चयन समाज पंजाब के प्रधान दिनेश चंदर को मिली धमकी

वहीं अब क्रिश्चयन समाज पंजाब के प्रधान और अकाली नेता दिनेश चंदर को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि धमकी देने वालों ने उनसे फिरौती की मांग भी की है। दिनेश चंदर ने इसकी शिकायत एसएसपी स्वप्न शर्मा और फिल्लौर के डीएसपी को शिकायत दे दी है। 

अलग-अलग विदेशी नंबरों से आ रहे धमकी भरे फोन

दिनेश चंदर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग विदेशी नंबरों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पहले तो इसे उन्होंने इग्नोर किया, बाद में विदेश से फोन करने वाले ने रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद डीएसपी फिल्लौर से शिकायत की गई है।

दिनेश चंदर ने एसएसपी स्वप्न शर्मा को दी शिकायत

दिनेश चंदर ने कहा कि 29 जून को जालंधर देहात की एसएसपी स्वप्न शर्मा से इसकी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो सीधे तौर पर पंजाब पुलिस जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि वे क्रिश्चियन समाज के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जिसके चलते उनसे फिरौती मांगी जा रही है। बता देंकि पंजाब में गैंगस्टरों का खौफ लगातार बढ़ रहा है। हालांकि फिरौती की मांग कर रहे कुछ आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। लेकिन जिलें में फिरौती का मांग के केस लगातार बढ़ने से पंजाब पुलिस पर भी सवालियां निशान खड़े हो रहे है।