जालंधरः रेलवे स्टेशन के नजदीक शराब के ठेके की सीसीटीवी फुटेज आई सामने 

जालंधरः रेलवे स्टेशन के नजदीक शराब के ठेके की सीसीटीवी फुटेज आई सामने 

जालंधर/हर्ष कुमार : महानगर में सिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक दिवाली की रात शराब के ठेके से बदमाशों द्वारा महंगी शराब की बोतलें व नकदी लूटने का मामला सामने आया था। इस दौरान युवको ने दुकानदार की पिटाई भी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को राउंडअप किया है। लेकिन पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।

जल्द ही पुलिस आरोपियों के बारे में खुलासा कर सकती है। पूरी घटना ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शराब ठेके के प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ युवक रात में शराब खरीदने आए थे, तो मैंने उनसे पहले पैसे देने को कहा तो इस बात को लेकर वे झगड़ने लगे। उन्होंने मुझे पीटना भी शुरू कर दिया। जिससे हमने शटर तो बंद कर दिया लेकिन उन्होंने बाहर से ग्रिल तोड़ दी।

मैनेजर के मुताबिक घटना के वक्त कम से कम 15 से 20 युवक मौजूद थे। अशोक कुमार शर्मा के मुताबिक ये लोग डेढ़ लाख से ज्यादा की सारी नकदी लूट कर भाग गए। एसीपी नॉर्थ दमन वीर सिंह ने कहा कि रात में गश्त कर रही हमारी पीसीआर टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।