जालंधरः मामला NITJ में प्रोफेसर द्वारा गर्ल्स स्टूडेंट्स को sexual हरासमेंट करने का, देखें वीडियो

जालंधरः मामला NITJ में प्रोफेसर द्वारा गर्ल्स स्टूडेंट्स को sexual हरासमेंट करने का, देखें वीडियो

Women cell की रिपोर्ट पर प्रोफेसर हुआ टर्मिनेट 

जालंधर, ENS: NITJ के जालंधर GT रोड पर स्थित कैंपस से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। कैंपस में एक ही डिपार्टमेंट की 2 लड़कियों ने अपने ही डिपार्टमेंट के प्रोफेसर नेहरा पर सेक्सुअल हरासमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे। यह सेन्सिटिव मामला NIT के MBA विभाग से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद आज डॉक्टर बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी जालंधर के अधिकारी ने एक्शन लेते हुए प्रोफेसर को टर्मिनेट कर दिया है। 
  

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ महिला सेल के पास शिकायत पहुची थी। जिसकी जांच करने के बाद उन्होंने वह रिपोर्ट उन्हें यानी अंबेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी जालंधर के अधिकारी को सौंप दी थी। इसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की थी। जांच के बाद प्रोफेसर नागेंदर कुमार नेहरा  को टर्मिनेट कर दिया गया है।

बताया जाता है कि उक्त prof. लगभग 1 वर्ष पहले ही NIT में आया है। NIT की इस शर्मनाक घटना के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल लड़कियों की वायरल हुई अश्लील VIDEO घटना की याद ताज़ा कर दी।