जिला प्रशासन सख्ती के मूड में...

जिला प्रशासन सख्ती के मूड में...

डीड राइटर और करींदो का सब रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रवेश बंद

जालंधर (वरुण)। जिला प्रशासन ने डीसी दफ्तर के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों को गंभीरता से लेते हुए जनता के पक्ष में एक सख्त सर्कुलर जारी किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में सरकार की तरफ से जनता के काम पहल के आधार पर किए जाने की वचनबद्धता को प्रमुखता से दोहराया गया है ।जारी सर्कुलर में सब रजिस्ट्रार  ऑफिस में डीड राइटर सहित किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को बिना किसी योग्य  कारण के प्रवेश पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि इस सर्कुलर में  "योग्य कार्य " की परिभाषा का वर्णन नहीं किया गया है।

माना जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के पीछे पिछले सप्ताह डीसी कार्यालय में हुआ विवाद मुख्य कारण है। सूत्रों के अनुसार यह नोटिफिकेशन डीसी द्वारा विधायक शीतल अंगुराल और विधायक रमण अरोड़ा के दबाव में आकर जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में डीसी कार्यालय के आंतरिक मामलों से संबंधित ई- सेवा और  ई - ऑफिस द्वारा प्राप्त होने वाली समय से पूर्व निपटाने के लिखित आदेश दिए गए हैं । जिलाधीश  द्वारा कार्यालय में स्टाफ को एक बार फिर समय पर ऑफिस पहुंचने के निर्देश देते हुए नियम अनुसार कार्य करने हेतु चेतावनी दी गई है।

रिश्वतखोरों को प्रशासन की चेतावनी स्वागत योग्य : एमएलए शीतल अंगुराल

जालंधर वेस्ट के युवा एमएलए शीतल अंगुराल ने जिला प्रशासन द्वारा जारी सर्कुलर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया यह सर्कुलर स्वागत योग्य है उन्होंने कहा कि वह जनता के कार्य पहल के आधार पर करवाने हेतु दृढ़ संकल्प है उन्होंने यह भी कहा कि वह जनता के कार्य को प्राथमिकता देते है और आगे भी देते रहेंगे । शीतल ने आगे कहा कि डीसी द्वारा जारी  नोटिफिकेशन उन लोगों के लिए चेतावनी है जो प्रदेश के सरकारी सिस्टम को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं।