प्रशासन की वायदा खिलाफी के विरोध में वर्करों ने पुतला फूंककर किया प्रदर्शन 

प्रशासन की वायदा खिलाफी के विरोध में वर्करों ने पुतला फूंककर किया प्रदर्शन 

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आव्हान पर जीएमएसएच सैक्टर 16  में काम करते कर्मचारीयों की तरफ से प्रशाशन की वायदा खिलाफी के विरोध मे तथा समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर हॉस्पिटल के बाहर  पुतला फूंक प्रदर्शन किया।

जहा यह बताना जरूरी है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ प्रशासन ने कर्मचारीयों की मांगो पर दिय अशुवशन को पूरा नहीं किया और ना ही मांगो के संबंध दिए गए भरोसे अनुसार मुलाजिम प्रतिनिधियों से बात की है। लीडरशिप ने कहा कि जब प्रशाशन के जुमेवार अधकारी भरोसा तोड़ते है तो कर्मचारीयों में रोष उत्पन होना सुभाविक है। जिसका एंप्लॉयज एंप्लॉयर संबंधों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।उन्होंने प्रशाशन से पुण्य अनुरोध किया कि बात चीत रही मुलाजिम मसले को हल किया जाए नही तो पुतला फूंक प्रदर्शन जारी रहेंगे।

प्रदर्शनकरीयो को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार,  ने मांग की आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए तथा समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्द लागू किया जाए। डीसी रेट्स में रह रही विसंगतियों को दूर किया जाए। आउट सोर्सिंग वर्करों को सैलरी समय पर दी जाए, सर्विस प्रोवाइडरो द्वारा वर्करों का शोषण रोका जाए।

खाली  पड़ी नर्सिंग ऑफिसर,टेक्नीशन, अटेंडेंट तथा क्लास फोर की सभी कैटेगरीज की  पोस्टों को जल्द भरा जाए तथा एबोलिश हो चुकी पोस्टों को बहाल करवाया जाए। डेथ केस में वर्करों को जल्द नौकरी दी जाए। वर्करों  को औरों के इलावा दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनीयन के प्रधान राजिंदर कुमार, महा सचिव जगमोहन सिंह,  इलेक्ट्रीकल वर्कमैन यूनीयन के प्रधान किशोरी लाल चेयर मैन वरिंदर बिष्ट, सुखविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, जज संधू आदि  ने भी संबोधन किया।