मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर जताया रोष
बद्दी/ सचिन बंसल : पेंशनर वेल्फेयर एवं वरिष्ठ नागिरक एसोसिएशन की बरोटीवाला इकाई की बैठक में 75, 70 ,65 व 60 साल पूरे करने पर सरकार की ओर से 35. 20. 18 व 15 फीसदी का बेसिक पेशन का भुगतान तथा 4 फीसदी डीए का भुगतान करने पर सरकार का अभार जताया गया। बरोटीवाला में आयोजिजत बैठक में पेंशनरों ने सरकार से अनुरोध किया है कि 2016 से मिले नए वेतनमान का बकाया एरियर शीघ्र दिया जाए। और सभी पेंशनरों को इस एरियर का भुगतान एक मुश्त किया जाए। 12 फीसदी डीए का भुगतान करने की भी मांग रखी गई। पुरानी मांग 65, 70 वल 75 वर्ष पूरा करने पर मिलने वाले 5, 10 व 15 फीसदी डीए को उनकी नई पेंशन में जोड़ा जाए। इकाई के अध्यक्ष उदय राम चौधरी ने कहा कि यह सरकार पुरानी मांग है और अभी तक पेंशनरों को इसका लाभ नहीं मिला है।
अधिकतर पेंशर 80 साल पूरे कर चुके है और बीमार रहते है। उनके मेडिकल बिल लंबित पड़े है। सरकार की ओर से मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान नहीं हुआ है। प्रदेश में दो लाख पेंशनर है। प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी सरकार के संपर्क में रहते है लेकिन अभी तक उनका वेतन एरियर व मंहगाई भत्ते का एरियर लंबित है। केंद्र की तर्ज पर हिमाचल के पेंशनरों को इसका लाभ दिया जाए। सभी पेंशनरों ने पे फिक्सेशन के मामले एजी आफिस में पहुंच गए है। लेकिन अभी तक अधिकतर पेंशनरों के मामले लंबित है। बैठक में उदय राम चौधरी के अलावा ओमप्रकाश शर्मा, रामदास, अमरनाथ, शेरू राम, भगत राम, गीता राम, मदन सिंह, गीता राम तनवर उपिस्थत रहे।