ऊना पुलिस ने पकड़ी 420 पेटी अवैध शराब 

ऊना पुलिस ने पकड़ी 420 पेटी अवैध शराब 
ऊना/सुशील पंडित: बीती 27 मई को मोहित राजपूत निवासी ऊना व अश्वनी कुमार निवासी नंगल को पुलिस ने 45 पेटी अवैध शराब सहित पकड़ा था। उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मैहतपुर से ही 375 पेटी अवैध शराब और बरामद की थी। अब यह संख्या बढ़कर 420 पेटी अवैध शराब हो गई है। अब इस मामले में नया मोड़ आ रहा है जिस व्यक्ति से यह अवैध शराब खरीदी गई है उसका नाम गौरव मिन्हास उर्फ गोरु बताया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से की गई वार्ता के दौरान बताया कि नाकाबंदी में पकड़ी बोलैरो गाड़ी से वीआरवी मार्का देसी शराब की 45 पेट्टियां बरामद की गई थी। प्रारम्भिक जांच में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति मोहित राजपूत ने बताया कि इसने शराब की 45 पेट्टियां गौरव मिन्हास ऊर्फ गोरू से खरीदी हैं। इस सूचना के आधार पर शराब की बोतलों पर लगे लेबल व होलोग्राम का सत्यापन जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त से करवाया गया जिन्होंने सत्यापित किया कि बोतलों पर लगे लेबल व होलोग्राम जाली हैं।
  पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह पहले इन्होंने गौरव मिन्हास से 225 बोतल शराब खरीदी थी और उसे ऊना, मैहतपुर तथा हरोली क्षेत्र में 06 स्थानीय लोगों को वितरित किया था। इसी पूछताछ में अगले दिन यानी 28 मई को मोहित राजपूत तथा अशवनी की निशानदेही पर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर के प्लॉट नं0 60 में बने एक गोदाम से 375 पेटी शराब बरामद कर ली। पुलिस ने जांच पड़ताल में गवाहों की उपस्थिति में वीआरवी मार्का देसी शराब की 375 अतिरिक्त पेट्टियां (प्रति पेटि 12 बोतल 750 मि0 ली0) बरामद की तथा उसी जगह पर होलोग्राम व वीआरवी उद्योग के लेबल लगे टेप जले हुए पाए गए।
 पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि उक्त गोदाम में 04 श्रमिक कार्य करते थे जो कि गायब पाए गए और उनके मोबाईल फोन भी बन्द पाए गए। जबकि उन्हें उसी दिन सुबह गोदाम के आस पास देखा गया था। गोदाम का रैन्ट एग्रीमैन्ट आरोपी अशवनी के नाम पर पाया गया जो कि गौरव मिन्हास की अनुशंसा पर किया गया था।ऊना पुलिस गौरव मिन्हास के घर उसे ढूंढने पहुंची तो वह घर पर न मिला। गौरव मिन्हास पर पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हैं तथा वह इस समय जमानत पर चल रहा है। वहीं कल क्षेत्रिय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने उपरोक्त गोदाम का दौरा करके मौके का निरीक्षण किया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि नक़ली शराब पर मिले लोगो व लेवल को हुबहू बनाने की कोशिश की गई है जबकि इस पर क्यूआर कोड व मार्का नकली है। यह संतरा मार्का नकली शराब है उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि यदि ऐसी शराब आपके आसपास कहीं देखने में आती है तो यह शराब नकली हो सकती है।सेवन न करें बल्कि इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को करें।उन्होंने बताया कि जिले में नकली होलोग्राम और स्टिकर वाली शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस और एक्साइज विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं इसको मंडी में हुई जहरीली शराब पीने से हुई मौतों से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना में शामिल आरोपी का नाम सामने आने से समय रहते पुलिस ने यह कदम उठाया है नहीं तो ऊना में भी मंडी जैसी बड़ी घटना हो सकती थी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।