ट्रेन हादसाः पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस की 2 बोगियां, यात्रियों में मचा कोहराम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन हादसाः पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस की 2 बोगियां, यात्रियों में मचा कोहराम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस की 2 बोगियां

बिहारः पश्चिमी चंपारण में हमसफर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलकर बिहार के कटिहार जा रही थी। ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई जिसके बाद यात्रियों में कोहराम मच गया। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। यह ट्रेन दुर्घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में हुई है। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आवाजाही ठप्प हो गई है। वहीं ट्रेन हादसा होने के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है। हरिनगर - 7979789404, नरकटियागंज -  7206936798, समस्तीपुर -9771428963. इन नंबरों पर फोन कर कोई भी अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने हेल्पलाइन नंबर के माध्‍यम से जानकारी लेने की सलाह दी है। इस रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनें बाध‍ित हुईं है। हमसफर एक्सप्रेस से सफर करने वाले काफी परेशान हैं। अपने स्‍वजनों को फोन सूरक्षि‍त होने की सूचना दे रहे हैं। रेलवे की ओर से भी हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर दी गई है। क‍िसी प्रकार की सूचना के ल‍िए संंपर्क क‍िया जा सकता है। वहीं व‍िभाग की ओर से हर‍िनगर स्‍टेशन पर बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

बता दें क‍ि इससे पहले पश्‍च‍िम चंपारण के बेत‍िया में भी नौ अगस्‍त 2021 को एक बड़ा रेल हादसा टल गया था। जहां बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई थी। बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर कुमारबाग स्टेशन के पास नरकटियागंज से रक्सौल जाने वाली 05210 नरकटियागंज से खुली थी और अपने समय से ट्रेन कुमारबाग स्टेशन पर पहुंची थी लेकिन जैसे ही ट्रेन कुमारबाग स्टेशन से खुली उसका एक डब्बा पटरी से उतर गया। ठीक उसी तरह आज पश्‍च‍िम चंपारण के हर‍िनगर स्‍टेशन पर यह हादसा हुआ है।