भाजपा पूर्व कर्मचारी एवं भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का सम्मेलन शनिवार को होगा : यशपाल सिंह रायजादा

भाजपा पूर्व कर्मचारी एवं भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का सम्मेलन शनिवार को होगा : यशपाल सिंह रायजादा
ऊना/सुशील पंडित: जयराम सरकार द्वारा पेंशनरों की जेसीसी मीटिंग इतिहास में पहली बार बुलाई गई और सरकार ने पेंशनरों को दिल  खोल कर लाभ दिया। पूर्व कर्मचारी नेता यशपाल सिंह रायजादा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इसके लिए भाजपा पूर्व कर्मचारी एवं भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला स्तर पर जयराम सरकार का धन्यवाद करने के लिए एक सम्मेलन शनिवार को विश्राम गृह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड रक्कड़ कालोनी के प्रांगण में होगा । जिसमें विशेष तौर पर कैबिनेट मंत्री बरिंद्र कंवर, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष  सतपाल सत्ती, संयोजक भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ हिमाचल रूप दास कश्यप, विधायक बलबीर चौधरी, विधायक राजेश ठाकुुर, प्रोफेसर  राम कुमार, उपाध्यक्ष कर्मचारी एवं पेंशनर कल्याण बोर्ड हिमाचल घनश्याम शर्मा सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे ।
यशपाल रायजादा ने कहा कि कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 1300 सौ करोड़ का जो लाभ दिया गया है उसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है जोकि सितंबर माह के वेतन मिल जाएगी। कर्मचारियों को जॉब मिनिमम पेंशन ₹3500 थी उसे बढ़ाकर ₹9000 कर दिया गया है। पेंडिंग मेडिकल बिलों की अदायगी के लिए भी 100 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। जिसकी पहली किस्त ₹25 करोड़ जारी कर दी गई है।जोकि 65, 70 ,75 वर्ष की आयु पर दिए जा रहे हैं। 5-10 15% का लाभ नई पेंशन दर पर जयराम सरकार ने दिया है। सरकार ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसमें पेंशनरों को आई कार्ड सरकार जारी करेगी। आई कार्ड सीनियर सिटीजन का लाभ एवं कैशलेस मेडिकल सुविधा केेेे लिए मान्य होगाा। पूर्व कर्मचारी नेता एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने लाभ देनेेेे के लिए जयराम सरकार का धन्यवााद किया और मिशन रिपीट के लिए सरकार की जन हितेषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए तन मन धन सेेे समर्पित है ऐसा आश्वासन भी दिया।  इस मौके पर जिला संयोजक पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ अजय पराशर, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ हरि सिंह ठाकुर, सुरेश शर्मा सह संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, केपी सूद, एमएस चंदेल, सतीश शर्मा, महेंद्र लाल शर्माा, राजीव वशिष्ठ सहित काफी संख्या में पूर्व कर्मचारी उपस्थित थे ।