चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप टीमें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही 

चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप टीमें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही 

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप टीमें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. जतिन लाल के निर्देशानुसार ये टीमें रोचकता व मनोरंजन से भरपूर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उपमंडल बंगाणा के सुकुरियल और हटली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को स्वीप नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी के नेतृत्व में आई.आर.बी.एन. बनगढ़ के एकलव्य कलामंच ने सुक्रियाल पंचायत के गुगा मंदिर और राम नाटक कल्ब हटली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रयोग के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने सभी मतदाताओं से चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने को कहा। साथ ही भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने  इस नाटक के माध्यम से एक जागरूक नागरिक होने तथा लोकतंत्र में उसकी भूमिका को भी परिभाषित कर किया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान  हस्ताक्षर अभियान किया गया और लोगों को जानकारी देते हुए मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर  असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर सोनू गोयल जी के दिशा निर्देश के अनुसार अब तक जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह गतिविधियां और कार्यक्रम हो चुके हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर बलबीर प्राशर, सेक्टर ऑफिसर प्रोफ़ेसर अरविंद रत्न, ब्लॉक लेवल आफिसर , सपना और आशा कुमारी आदि मौजूद रहे।