श्री रामचरित मानस  कथा का गुणगान करेंगे अयोध्या के कथा व्यास विजय शर्मा 

श्री रामचरित मानस  कथा का गुणगान करेंगे अयोध्या के कथा व्यास विजय शर्मा 

भदसाली में कल से धार्मिक समागम शुरू 

17 अप्रैल  तक चलेगा धार्मिक समागम 

ऊना/सुशील पंडित: हरोली क्षेत्र  के  गांव  भदसाली  के  ठाकुरद्वारा मंदिर में श्री राम नवमी हिंदू नव वर्ष के  उपलक्ष्य मे मंगलबार से श्री राम चरितमानस कथा सप्ताह व विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । मंदिर कमेटी के प्रधान प्रदीप कुमार,सेवादार मोहन लाल जसवाल, कुशल कुमार , कर्ण जसवाल,रोहित जसवाल, कांता देवी व सुषमा देवी आदि ने बताया कि  धार्मिक समागम के शुभारंभ अवसर पर  9 अप्रैल को सुबह  मंदिर भदसाली से सलोह तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी । जो वापिस मंदिर में आकर समाप्त होगी । 

मंगलबार 9 अप्रैल से 17 अप्रैल  तक प्रतिदिन कथा सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर पौने दो बजे तक होगी । कथा उपरांत लंगर की व्यवस्था की गई है। सप्ताह दौरान मंदिर में  सायं 7 बजे संध्या आरती एवम कीर्तन की रस वर्षा होगी । उन्होंने बताया कि दूसरे नवरात्रे के अवसर पर 10 अप्रैल को श्री दुर्गा जी का विशाल जागरण भी रात आठ बजे से शुरू होगा । 17 अप्रैल को कथा समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा   । कथा सप्ताह के दौरान अयोध्या के  कथाव्यास विजय शर्मा अपने मुखरविंद से संगतो को निहाल करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय गांव वासियों के अमूल्य सहयोग से  गांव भदसाली  में हर बर्ष  की तरह इस बर्ष भी ठाकुरद्वारा मंदिर में  साप्ताहिक कथा का आयोजन किया जा रहा है । मंदिर  सेबको ने  सभी से कथा का पुण्य लाभ  उठाने का निमंत्रण दिया है।