विश्व पर्यावरण दिवस पर मॉडलस कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में किया गया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर मॉडलस कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में किया गया पौधारोपण

ऊना/सुशील पंडित: विश्व पर्यावरण दिवस पर मॉडलस कॉस्मेटिक इंडस्ट्री गोंदपुर वूला में  पौधा रोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया। मॉडलस कॉस्मेटिक इंडस्ट्री के मालिक राजन धीर ने कहा कि पर्यावरण हमारा सांझा संसाधन है कोई इसका अकेला स्वामी नहीं है। हम सब लोग इससे जीवन का निर्वहन करते हैं। इस मौके पर पांच तरह के पौधे रोपित किए गए।

राजन धीर ने कहा कि पर्यावरण पर बढ़ते मानवीय दबाव के कारण जहां हमारी जल, जंगल व जमीन लगातार प्रभावित हो रही है  वहीं पर्यावरणीय असंतुलन के कारण इन्सान को कई तरह के खतरों से जूझना पड रहा है। उन्होंने पर्यावरण नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों का कम से कम प्रयोग करने तथा पर्यावरण मित्र उत्पादों एवं पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की नसीहत दी ताकि हमारी सुरक्षा छतरी ओजोन परत सुरक्षित रह सके। 

उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी प्रकृति व जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और पर्यावरण सरंक्षण में इनका अमूल्य योगदान है। उन्होंनेे कहा अगर हमें जल और गहराते पर्यावरण संकट से निजात पाना है तो पौधरोपण करना होगा। पौधारोपण अभियान को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार द्वारा एक बूटा बेटी के नाम जैसे महत्वाकांक्षी योजना भी चलाई गई है। जब तक प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण को अपना नैतिक कर्तव्य नहीं समझेगा, इस संकट का समाधान संभव नहीं है। उन्होने समाज के हर वर्ग से पर्यावरण के साथ संतुलन स्थापित करने और धरती को बचाने के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आहवान किया। इस अवसर पर मॉडलस कॉस्मेटिक इंडस्ट्री के कर्मचारी और अधिकारियों में एमडी राजन धीर, कमल देव शर्मा, निशांत राय, सुनील वंसल, रिचा शर्मा, प्रदीप राणा जसवीर सिंह, सर्वजीत, रजिंदर वरिन्द्र, हरदीप, राजीव, शैली मौजूद रहे।