पंजाबः नशे की ओवरडोज से दो भाईयों की मौत

पंजाबः नशे की ओवरडोज से दो भाईयों की मौत
पंजाबः नशे की ओवरडोज से दो भाईयों की मौत

अमृतसरः पंजाब में नशे की ओवरडोज से कई नौजवानों की मौत के मामले सामने आ चुके है। आए दिन नशे के कारण युवक की मौत हो रही है। वहीं आज जिले में नशे ने दो भाइयों की जान ले ली। जिसमें एक नशे के साथ पकड़ा गया था और जेल में बंद था। वहीं दूसरे भाई ने गम में नशे की ओवरडोज ले ली। दोनों भाइयों की मौत एक ही दिन में तकरीबन 5 घंटे के अंतराल में हुई।

यह घटना हल्के पूर्वी के अंतर्गत आते कटड़ा बघियां की है। दोनों भाई नशे के आदी थे। बड़ा भाई हरगुन नशा बेचता भी था। जिसके चलते पुलिस ने कुछ दिन पहले ही उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस मामले में जेल भेज दिया था। जेल में उसकी हालत खराब हो गई। जेल से उसे गुरु नानक देव अस्पताल दाखिल करवाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी परिवार को दे दी। बड़े बेटे के जाने का गम अभी परिवार झेल रहा था। तभी छोटे बेटे कालू की भी मौत की खबर घर पहुंच गई।

भाई की मौत की खबर सुन कालू बेचैन हो गया और चाली खूह की तरफ नशे का इंजेक्शन लगाने चला गया। वहीं उसने ओवरडोज ले ली और बेसुध हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पड़ोसी मनीष महाजन ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी अच्छा था। दोनों बेटों को बड़े होते उन्होंने देखा, लेकिन दोनों को नशे की आदत लग गई। यही उनके परिवार के दुखों का कारण बन गया। एक की मौत एनडीपीएस एक्ट में पकड़े जाने के बाद जेल में हो गई और दूसरे की नशे की ओवरडोज के कारण हो गई। एक ही दिन में दो मौतों के बाद परिवार संभल नहीं पा रहा।