पंजाबः इस गैंग ने उड़ाए पुलिस के होश, गिरफ्तार युवक ने किए बड़े खुलासे

पंजाबः इस गैंग ने उड़ाए पुलिस के होश, गिरफ्तार युवक ने किए बड़े खुलासे

मोहाली: गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई और दविंद्र बंबीहा गैंग को लेकर पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में दोनों गैंगस्टरों की ओर से सोशल मीडिया पर नई युवाओं की भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की गई थी। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-7 में स्थित एक नाइट क्लब के मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने और उसे धमकाने के मामले पुलिस ने एक युवक को काबू किया है।

पंजाब पुलिस के स्पैशल सेल ने 15 दिसम्बर को क्लब के बाहर फायरिंग करने के आरोप में हरियाणा के सिरसा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया इसमें एक युवक महज 13 वर्ष का है। पुलिस ने इनसे हथियार भी बरामद किए हैं। इतना ही नहीं जांच में यह बात भी सामने आई है कि उक्त नाबालिग पर सिरसा में हुई एक हत्या में शामिल होने का भी आरोप है।

युवक ने किया खुलासा, 60 किशोरों की हुई गैंग में भर्ती

पंजाब पुलिस के स्पेशल सेल उक्त युवक से जब पूछताछ की तो युवक ने एक और बड़ा खुलासा किया है। युवक ने बताया कि उनसे संबंधित लॉरैंस बिश्नोई गैंग ने हरियाणा में लगभग 60 किशोरों को न केवल अपने पास भर्ती किया है बल्कि उन्हें बाकायदा हथियार भी उपलब्ध करवाए हैं। जिन्हें वे ऊपर से मिलने वाले आदेश के बाद आगे पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 

पंजाब पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल सहित अन्य एजेंसियों ने छेड़ी मुहिम

पहले बंबीहा गैंग लॉरैंस गैंग पर नाबालिग युवाओं को पैसों के लालच में अपराध की दुनिया में घसीटने के आरोप लगाता था लेकिन जब से पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली स्पेशल सेल सहित अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर गैंगस्टरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है और जिसके परिणामस्वरूप कई नामी गैंगस्टर या तो मारे जा चुके हैं या फिर पकड़े जा चुके हैं तब से कम आयु के युवाओं को इस दलदल में घसीटने का खेल शुरू हुआ है।

पैसों का लालच देकर नाबालिग युवाओं से करवाई जा रही वारदातें

असल में गैंगस्टरों को इस बात का भलीभांति पता है कि नाबालिग के लिए कानून बेहद संवेदनशील है और उनसे दूसरे अपराधियों के बराबर न तो सख्ती से पूछताछ की जा सकती है और न सजा का प्रावधान है। इसी का लाभ उठाने के लिए गैंगस्टरों द्वारा नाबालिग युवाओं को पैसों का लालच देकर आपराधिक वारदातें करवाई जा रही हैं जो बड़ी चिंता का विषय है।