BJP को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कही यह बातें

BJP को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कही यह बातें

नई दिल्ली : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस मेरे लिए एक गुरू की तरह है, मुझे इन्होंने अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी जितना मेरे पर आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है। इसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और अग्रेसिविली अटैक करें तो इससे कांग्रेस पार्टी और मुझे फायदा होगा। एक प्रकार से मैं उनको अपना गुरू मानता हूं। एक प्रकार से वो हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। यात्रा की सुरक्षा में चूक से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और उनकी सुरक्षा से जुड़े विषय पर सरकार का अलग-अलग मापदंड हैं। राहुल ने कहा, “मेरा लक्ष्य देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है।” उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार की भ्रम वाली विदेश नीति है। 

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा' सफल रही है और उनका लक्ष्य देश को एक नया दृष्टिकोण देने का है। दिल्ली में संवाददाताओं से राहुल ने कहा, “मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है भाजपा के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा... बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आपको सर्दी नहीं लगती, इतनी ठंड में टी-शर्ट क्यों पहनी है। इसके जवाब में राहुल गांधी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि- आपने स्वेटर पहन रखा है, इसका मतलब ये नहीं कि सर्दी है, इसका मतलब है कि आप सर्दी से डरते हैं। मैं सर्दी से नहीं डरता हूं। मेरे  टी-शर्ट पहनने की असली वजह यह है कि मुझे अब तक ठंड नहीं लगी है। जब लगेगी तो स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा। 

राहुल गांधी ने विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि 'विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन, हर पार्टी के अपने पॉलिटिकल कंपल्शन्स होते हैं। भारत जोड़ो यात्रा में किसी का नहीं आना, उन पर निर्भर करता है। इस यात्रा में सबका स्वागत है।' अखिलेश, मायावती और अन्य अगर 'मोहब्बत का हिंदुस्तान' बनाना चाहते हैं और विचारधारा के बीच को जुड़ाव है, तो सभी लोग शामिल होंगे।